मंदिर की दान पेटी में मौजूद सारे रुपए पार कर दिए गये तो वहीँ किराना दुकान से हजारो की खाद्द्य सामग्री ले उड़े । घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों मामले की शिकायत सम्बन्धित थाने में दर्ज कराई गयी है । दोनों ही मामलों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
चोरी की वारदात के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर में रखी दान पेटी से नगद रुपए चोरी हो गए हैं । शिकायतकर्ता राम जी श्रीवास्तव ने पुलिस से शिकायत की है, कि दुर्गा मंदिर में रखी दान पेटी का ताला तोड़कर चोरों ने नगद रुपए चोरी कर लिए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि दान पेटी में तीन हजार से अधिक नगद रुपए मौजूद थे ।
अन्य मंदिरों में भी हुई चोरियाँ
विदित हो कि कुछ दिन पूर्व शहडोल में ही सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित राधा कृष्ण मंदिर से भगवान बाल गोपाल की मूर्ति बीते दिनों चोरी हुई थी, हालांकि चोर ने जिस दुकान में इस मूर्ति को बेचा था,उस दुकानदार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी,जिसके बाद पुलिस ने चोर को तलाश लिया और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। इसके अलावा बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर मंदिर एवं अमलाई थाना क्षेत्र के डोंगरिया स्थित मंदिर में भी बीते माह चोरी की वारदात हुई थी ।
इसी प्रकार चोरी की एक अन्य वारदात ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एलआईसी ऑफिस के बगल में उत्कर्ष केसरी की किराना की थोक दुकान है, जिसमें चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया। दुकान के शटर का ताला तोड़कर वहाँ से दाल से भरी बोरी, काजू,बादाम एवम नगद रुपए के साथ सरसों तेल के दस जार एवं राजश्री के साथ सिगरेट समेत लगभग 2 लाख से अधिक कीमत की खाद्द्य सामग्री पार कर दी ।
दुकान संचालक उत्कर्ष केसरी ने बताया कि वह बीती शाम दुकान बंद कर घर चले गए थे,और सुबह पड़ोस के दुकानदार ने उन्हे फोन कर बताया कि उनके दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ हुआ है। जिसके बाद वह दुकान पहुंचे और सटर उठाकर अंदर गये तो देखा कि वहाँ सारा सामान बिखरा पड़ा था, इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई । पुलिस अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
आए दिन हो रहीं चोरिया
जिले भर में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है ,आए दिन घरों व दुकानों में चोरी की घटनाए हो रही है । लेकिन इस अपर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित होते दिखाई दे रही है । जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उधिया में हुई लाखो के गहने एवं लाखो की फसल चोरी के आरोपियों का आज तक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है ,और न ही चोरी गया सामान ही बरामद हो सका है । लगातार हो रही चोरियों से अब आमजन अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगा है ।