Illegal Scrap Business: अवैध कबाड़ के दो माह के भीतर दो मामले अनूपपुर पुलिस ने दर्ज किए थे , वह घटना के बाद से फरार था ।वह अनूपपुर जिले के थाना कोतमा तथा चचाई में दर्ज मामले में भले ही फरार था लेकिन वह शहडोल जिले केबुधार एवं अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बटुरा में अपने कबाड़ का ठीहा बखूबी चला रहा था । क्योंकी अनूपपुर जिले में पहला मामला दर्ज होने के बाद दूसरा मामला फरारी के दौरान ही दर्ज किया गया था ।
जानकारी के अनुसार बीते माह 19 सितम्बर को मूखबिर द्वारा सूचना पर एक 409 चार पहिया वाहन में चोरी के लोहे के कबाड़ लोड होकर परिवहन की सूचना पर मौके से रेड कार्रवाई की गई थी , मौके पर 409 वाहन क्रमांक एमपी- 18-जीए-24 33 मौके से मिली वाहन में चोरी के लोहे का कबाड़ भरा पाया गया ।
जिसके संबंध में चालक रवि सिंह पिता ओंकार सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी जरवाही थाना बुढार जिला शहडोल, से पूछताछ करने पर बताया गया था कि उक्त लोहे का कबाड़ बबलू जायसवाल निवासी मनमारी कोतमा के पास से लोड कराकर सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन निवासी बुढार के पास लेकर जाना बताया था ।लेकिन कबाड़ से सम्बंधित कोई भी वैध दस्तावेज वाहन चालाक द्वारा पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया था ।
वाहन में लोड 4 टन माल कीमत एक लाख रुपए एवं वाहन की कीमत 5 लाख रुपए कुल 6 लाख रुपए का जप्त कर आरोपी चालक रवि सिंह,बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल एवं सुमित उर्फ बड्डे जैन के खिलाफ धारा 303(2), 317(5), 61(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था , आरोपी रवि सिंह पिता ओंकार सिंह एवं बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल पिता श्रीमन जयसवाल निवासी मनमारी कोतमा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था, मामले में आरोपी सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन फरार था ।
इसके बाद 6 नवम्बर 2024 को पुनः वाहन पीकप क्रमांक एमपी -65जीए -0757 में अवैध कबाड़ 2 टन कुल कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए का पाए जाने पर चालक संत कुमार यादव पिता राम कृपाल यादव निवासी ग्राम शीथली थाना बुढार एवं पप्पू ताम्रकार निवासी कोतमा, एवं सुमित जैन उर्फ बर्थडे जैन निवासी बुढार के खिलाफ धारा 303(2), 317(5) 61 (2 )3 /5 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त मामले में चालक संतकुमार एवं पप्पू ताम्रकार पूर्व में गिरफ्तार हो चुका था मामले में सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन फरार था ।
उक्त दोनों मामलों में आरोपी सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन पिता स्वर्गीय प्रेम जैन निवासी बुढार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, विदित हो कि बुढार के कबाड़ी बड्डे जैन के खिलाफ कोतमा, चचाई धनपुरी, बुढ़ार में कई मामले और भी पंजीबद्ध हैं । उसकी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतमा सुंदरेश सिंह, प्रधान आरक्षक रामखेलावन यादव, प्रधान आरक्षक दिनेश राठौर, आरक्षक चक्रधर तिवारी, आरक्षक दिनेश किराडे, एवं सायबर सेल प्रधान आरक्षक राजेन्द्र तथा आरक्षक पंकज मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही ।
शहडोल पुलिस की भूमिका पर सवाल
बुढार के चर्चित कबाड़ी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं ,कई बार उसे गिरफ्तार भी किया गया । लेकिन इस्केबाव्जूद वह अपना कारोबार आज भी बेख़ौफ़ होकर चला रहा है । हां इतना जरूर है कि पहले उसका कारोबार का ठीहा बुढार थाना क्षेत्र तक सीमित था लेकिन समय के साथ उसने कारोबार को आगे बढाया और अब एक बड़ा कबाड़ का ठीहा अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बटुरा में भी संचालित करने लगा । जिससे उसके इस अवैध कारोबार में कोयलांचल के दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस की मूक सहमती से इनकार नहीं किया जा सकता है ।
नए पुलिस कप्तान पर टिकी नजर
एक लम्बे अर्से से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध कारोबार फल फूल रहा है ,जिसमे कोयलांचल के अमलाई व बुढार थाना क्षेत्र में कोयला व कबाड़ का कारोबार चरम पर चल रहा है । लेकिन आज तक कोई बड़ी कार्यवाही इन अवैध कारोबारियों के खिलाफ नहीं की गयी । जिस तरह बुढार के बड्डे कबाड़ी का कारोबार दिनों दिन बढ़ रहा है ,उसी तरह अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बटुरा में भी सोन नदी का सीना छलनी कर यादव और पाण्डेय की जोड़ी कोयला का अवैध उत्त्खनन व परिवहन कर रहें हैं । भले ही अब चंद दिन से नए पुलिस कप्तान की दहशत से इस पर विराम लग गया हो । बहरहाल नए कप्तान के आने के बाद मुख्यालय शहडोल से लेकर कोयलांचल तक कोयले व कबाड़ तथा केशवाही चौकी क्षेत्र में कोयले व पशु तस्करी के काले कारोबार पर पुर्णतः अंकुश लगाए जाने का इन्तेजार आमजन मानस को है ।