बुढार तरफ से भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है । सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर नाकाबन्दी की गई ।रात करीबन 12 बजकर 20 मिनट बजे एक कत्थे रंग की टाटा सफारी गाड़ी काफी तेज रफ्तार से फुनगा तरफ से आते हुई दिखी, जिसे सिंह ढाबा के पास पुलिस द्वारा रोकने के लिए इशारा किया गया लेकिन चालक ने गाडी नहीं रोकी।
पुलिस द्वारा वाहन का पीछा करने पर ड्राइवर द्वारा उक्त वाहन को तेजी से चलाते हुए शुक्ला ढाबा से हाइवे से अंदर मोड़ दिया गया। और कुछ दूर आगे गाड़ी में चाबी लगी हुई छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया ।
तलाशी में मिली शराब
टाटा सफारी गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी क्रमांक एमपी 09 सीटी 2995 में पीछे व बीच वाली सीट में खाकी रंग के कार्टूनों मे कुल 28 पेटी अंग्रेजी शराब जिन्हे बाहर निकाल कर अलग- अलग मुआयना किया गया । एक कार्टून मे अंग्रेजी शराब 8पी एम प्रत्येक 375 एम एल की 24 बाटल, अग्रेजी शराब 8 पीएम प्रत्येक पाव 180 एमएल की कुल 4 पेटी 192 पाव, खाकी रंग के 5 कार्टूनों मे गोआ कुल 250 पाव प्रत्येक में 180 एमएल , एक खाकी रंग के कार्टून मे मैकडबल के कुल 48 पाव प्रत्येक180 एम एल , 4 खाकी रंग के कार्टूनों मे ब्लूचिप कुल 200 पाव प्रत्येक में 180 एम एल पॉवर केन बीयर की कुल 13 पेटी 500 एम एल की कुल 312 केन , कुल मिलाकर 28 पेटियों में अवैध शराब कुल 289.2 लीटर जप्त की गयी ।
गाडी में मिली शराब की कुल कीमत लगभग 1 लाख 75 हजार 64 रुपए आंकी गयी है । साथ ही एक कत्थे रंग की टाटा सफारी क्रमांक एमपी -09 सीटी -2995 जिस पर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था जिसे मौके से जप्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत करीबन 12 लाख रुपए है।
फरार चालक के विरूध्द आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है । पुलिस ने कहा कि शीघ्र फरार आरोपी चालक तथा शराब परिवहन कराने वाले आरोपियों की पता तलाश कर गिऱफ्तारी की जावेगी । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के साथ उप निरी अकबर खान , सउनि गोविन्द प्रजापति,प्रधान आरक्षक रामपाल पटेल ,संजीव त्रिपाठी , आरक्षक राकेश सिंह , मनोज उपाध्याय , अभय त्रिपाठी, महेश साहू की मुख्य भूमिका रही ।