ग्राम बटुरा सोन नदी में कोयले के अवैध उत्त्खनन के लिए आसपास के गरीब युवाओं को लगाया गया है ,जो जान जोखिम में डालकर वहाँ से कोयला निकालकर इन माफियाओं को दे रहें है । हर दिन एकत्र होने वाले अवैध कोयले को दिन ढलते ही स्थानीय कोल माफियाओं द्वारा जहां तहां भेज दिया जाता है । वहीँ दूसरी और जंगल दफाई में सिद्ध बाबा डोंगरिया के पीछे भी इसी तरह कालरी से चुराया गया कोयला एकत्र करने के बाद उसका भी परिवहन किया जा रहा है । उक्त दोनों स्थान जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में आते हैं । थाना क्षेत्र में चल रहे इस कोयले के अवैध कारोबार से अमलाई की पुलिस अपने आपको अनजान बता रही है ।
कांग्रेस नेता का आरोप ,सीएम को पत्र
अब अमलाई थाना क्षेत्र में चल रहे कोयले के इस काले कारोबार को लेकर शोसल मीडिया में भी खुलेआम कांग्रेस नेताओं द्वारा टिपण्णी की जा रही है । अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह ने बटुरा में चल रहे कोयले के अवैध कारोबार को लेकर एक पोस्ट शेयर की है । जिसमे उन्होंने बटुरा में चल रहे इस काले कारोबार को लेकर सीधे तौर पर अमलाई पुलिस की सह मिलने का आरोप लगाया है । उन्होंने पोस्ट में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि अमलाई थाना पुलिस की सह पर यह सब अवैध कारोबार चल रहा है । जहां से प्रतिदिन दर्जनों ट्रकों में चोरी किया गया परिवहन किया जा रहा है । उन्होंने इस सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा है जिसमे खुले तौर पर थाना प्रभारी अमलाई व उनके सहयोगियों पर आरोप लगाया गया है कि थाना क्षेत्र में यह कोयले का अवैध कारोबार इनके इशारे पर संचालित हो रहा है । कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री से इस कालेकारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की है ।
इस अमलाई थाना क्षेत्र के ही डोंगरिया के पीछे जंगल दफाई में पूर्व की तरह कोयले का अवैध संग्रहण जोर शोर से शुरू कर दिया गया है । यहाँ की धनपुरी नम्बर 3 के किसी टेढ़े आदमी के हाथ सौंपी गयी है । जिसकी निगरानी में सुबह से लेकर रात यहाँ पर कालरी से चुराया गया कोयला एकत्र किया जा रहा है । पूर्व में यहाँ पर कांग्रेस की चेतावनी के बाद भारी मात्रा में अवैध रूप से एकत्र किया गया कोयला भी जप्त किया गया था । ताज्जुब की बात तो यह है कि अमलाई थाना क्षेत्र में चल रहे इस अवैध कारोबार से क्षेत्र की जनता तो वाकिफ है लेकिन जिसके जिम्मे इस पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी है ,वह इस कारोबार के संचालन से अपने आपको अनजान बता रही है ।
ऊपर से है सब सेटिंग
आश्चर्य की बात तो यह है कि इस कारोबार को संचालित कराने वाले यादव और पांडेय की जुबां से खुलेआम एक ही बात निकलती है कि सब सेटिंग ऊपर से है तो फिर भला हम किस बात का डर है । साथ ही वह समय समय पर ट्रांसपोर्ट नगरी में विराजमान अपने आकाओं के सम्पर्क में भी रहतें है । बहरहाल जिस तरह शोसल मीडिया में अब इस काले कारोबार का जिक्र किया जाने लगा है ,उससे पुलिस की छवि धूमिल होती नजर आ रही है । इस कारोबार पर आगे अंकुश लगेगा या फिर इसी तरह कोल फामियाओं का राज चलेगा तो आने वाले दिनों में पता चलेगा ।
समय समय पर की जाती है कार्यवाही
इस सम्बन्ध में जब अमलाई थाना प्रभारी जीपी शर्मा से जब बात की गयी तो उनका कहना था कि कोयला से जुड़ा मामला राजस्व एवं खनिज विभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है । समय समय पर जानकारी मिलने पर कार्यवाही की जाती है । बटुरा में वर्तमान समय चल रहे कोयले के कारोबार की जानकारी होने से उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की । वहीँ दूसरी ओर डोंगरिया जंगल दफाई मचल रहे अवैध कोयला संग्रहण के बारे में थाना प्रभारी श्री शर्मा ने कहा कि जानकारी लगने के बाद एसआईएस एफ की मदद से वहाँ का अवैध काम बंद करा दिया गया है ।