तुरंत बिना फोन कट किए 7 हजार रुपए भेजो । तुमने पैसे भेज दिए तो तुम्हारा माफीनामा बनाकर हम तुम्हारे केस को यहीं ख़त्म कर देंगे और अगर तुमने हमारी बात नहीं मानी तो कुछ ही देर में क्राइम ब्रांच की टीम तुम्हारे घर पहुंचकर तुम्हे गिरफ्तार कर लेगी । ऐसी धमकी भरा कॉल धनपुरी थाना क्षेत्र के बिलियस नम्बर एक के रहने वाले एक युवक के पास आया । ठग ने उसे डरा धमकाकर करीब 24 मिनिट तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा । किसी तरह फोन कट होने के बाद युवक ने चैन की सांस ली ।
तुम्हारे खिलाफ हमारे पास पर्याप्त सबूत
धनपुरी निवासी पीड़ित युवक ने बताया कि बीते शाम साढ़े 5 बजे उसके मोबाइल में अनजान मोबाइल नम्बर 7309386058 से कॉल आया । जैसे ही मैंने कॉल रिसीव किया तो फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय क्राइम ब्रांच अधिकारी के रूप में दिया ।इसके बाद उसने मेरा नाम बताते हुए कहा कि तुम मोबाइल में अश्लील पिक्चर देखते हो । तुम्हारे खिलाफ हमारे पास पर्याप्त सबूत है । कुछ ही देर में तुम्हे हमारे क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार कर लेगी । युवक ने जब कहा कि उसने ऐसा कोई काम नहीं किया है ,तो कॉल करने वाले ठग ने युवक को डराना धमकाना शुरू कर दिया । इतना ही नहीं युवक को बातों के जाल में फंसाकर करीब 24 मिनट तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा ।
माफीनामा बनाकर मामले को ख़त्म करा लो
अंत में कॉल करने वाले ठग ने युवक से कहा कि अगर तुम गिरफ्तारी से बचना चाहते हो तो साथ हजार रुपए मेरे बताए नंबर पर तत्काल ट्रांसफर कर दो ,जिसके बाद हम तुम्हारा माफीनामा बनाकर इस मामले को ख़त्म कर देंगे । फोन करने वाले ने इस ककदर युवक को भयभीत कर दिया कि वह रुपए देकर अपना पीछा छुडाने को सोचने पर मजबूर हो गया । लेकिन फिर हिम्मत जुटाते हुए एक उसने एक प्लान के तहत ठग से कहा कि उसके एकाउंट में तो अभी इतने रुपए नहीं है ,इसलिए वह अपने मित्रों से रुपए लेकर फिर उन्हें (ठग को ) देता है ।
तुम्हे गिरफ्तार करने हमारी टीम पहुँच जाएगी
जिस पर जालसाज ने युवक से कहा कि ठीक है लेकिन फोन कट मत करना वरना तुम्हे गिरफ्तार करने हमारी टीम पहुँच जाएगी । इतना कहते हुएजालसाज ने युवक का फोन पे नम्बर लेकर उसमे एक रुपए ट्रांसफर किया और कहा कि बिना फोन कट किए जल्दी से रुपए का इन्तेजाम करके 7 हजार रुपए इसी नम्बर पर ट्रांसफर करो । जब तक युवक को समझ आ गया था कि यह कोई क्राइम ब्रांच का नही बल्कि किसी ठग की करतूत है , तो वह जालसाज से यहाँ वहाँ की बाते करना शुरू कर दिया । जिसके बाद जालसाज ने खुद ही फोन कट कर दिया । इस तरह करीब 24 मिनट तक जालसाज ने युवक को डिजिटल अरेस्ट करके रखे था ।किसी तरह सूझ बूझ से युवक, ठगी का शिकार होने से बच गया ।
सप्ताह भर के भीतर दूसरी घटना
विदित हो कि जिले में सप्ताह भर के भीतर डिजिटल अरेस्ट की यह दूसरी घटना है । करीब पांच दिन पहले इसी तरह खैरहा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को 45 मिनट तक डिजिटल अरेस्ट करके उससे 77 सौ रुपए की मांग की गयी थी ,और अब धनपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाला युवक डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया । गनीमत रही की दोनों युवक सूझ बूझ के कारण ठगी का शिकार होने से बच गये ।