जुआरियों में अवधेश कुमार चौधरी पिता स्व. बेचू चौधरी निवासी अमराडंडी बाजार के पास बुढ़ार जिला शहड़ोल , अभिषेक प्रताप सिंह पिता विजय शंकर सिंह निवासी रेल्वे कांलोनी धनपुरी अजय कुमार गुप्ता पिता रामचन्द्र गुप्ता निवासी पुरानी बस्ती अमराडंडी बुढार जिला शहड़ोल तथा हुसैन अब्बास पिता स्व. अजहर अब्बास निवासी अमलाई शामिल हैं ।जुआं फड़ से पुलिस ने 3 लाख 53 हजार 7 सौ 80- रूपये नकद एवं एक सफेद रंग की मारूती सुजुकी स्विफ्ट कार कीमती साढ़े 4 लाख रूपये समेत कुल मशरूका 8 लाख 3 हजार 7 सौ 80 रूपये जप्त किया।आरोपियों के विरूध्द धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया है ।
कार्यवाही के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ला को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कोतमा फिल्टर प्लांट शासकीय कालेज ग्राउन्ड के पास झाड़ियों के तरफ एक जुंआ फड़ चल रहा हैं । जहां लाखों के दांव लगाए जा रहें हैं। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी कोतमा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त कर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बतायें हुए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई । जहां मौके पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 10 एस 9900 के अन्दर बैठकर चार व्यक्ति जुआ खेल रहे थे ।
दूसरे जिले में खेलने गये थे जुआ
जब पुलिस ने इनसे पूछतांछ की तो आरोपियों ने अपना नाम अवधेश कुमार चौधरी पिता स्व. बेचू चौधरी निवासी अमराडंडी बाजार के पास बुढ़ार जिला शहड़ोल , अभिषेक प्रताप सिंह पिता विजय शंकर सिंह निवासी रेल्वे कांलोनी धनपुरी ,अजय कुमार गुप्ता पिता रामचन्द्र गुप्ता निवासी पुरानी बस्ती अमराडंडी बुढार जिला शहड़ोल तथा हुसैन अब्बास पिता स्व. अजहर अब्बास निवासी अमलाई होना बताया गया।
लाखों का लग रहा था दांव
दबिश के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से ताश की गड्डी, नगदी रकम 3 लाख 53 हजार 7 सौ 80- रूपये नकद एवं एक सफेद रंग की मारूती सुजुकी स्विफ्ट कार कीमती साढ़े 4 लाख रूपये समेत कुल मशरूका 8 लाख 3 हजार 7 सौ 80 रूपये बरामद हुआ।पकड़े गये आरोपियों के विरूध्द धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया है ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के साथ सउनि सुखीनंद यादव, प्रधान आरक्षक रामखेलावन यादव,दिनेश राठौर , ज्ञानेन्द्र पासी तथा चालक आरक्षक अनिल मरावी की सराहनीय भूमिका रही ।