अवैध कारोबार जमकर फलफूल रहा है । इस पर पूरी तरह अंकुश लगाने में खनिज और पुलिस विभाग दोनों नाकाम साबित हो रहें है । इस बात का प्रमाण पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से ही मिल रहा है , क्योंकि एक बार फिर अवैध कोयले एवं रेत से लोड चार ट्रैक्टर जिले के अलग अलग थाना की पुलिस ने जप्त किया है । यह कार्यवाही सोहागपुर , जैतपुर एवं ब्यौहारी थाना पुलिस द्वारा अलग अलग की गयी ।
जानकारी के अनुसार सोहागपुर थाना पुलिस ने ग्राम जमुआ स्थित बगैहा नाला के पास से कोयला लोड ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एए 9955 समेत एक अन्य कोयले से भरा ट्रैक्टर जप्त किया गया । इनमे अवैध रूप से कोयला लोड किया गया था । इसी प्रकार जैतपुर थाना अंतर्गत ग्राम भठिया के कोलुहा तिराहा के पास से रेत से लोड एक ट्रैक्टर जप्त किया गया ।वहीँ ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उकसा तिराहा के पास से अवैध रेत से लोड एक ट्रैक्टर जप्त किया गया । इस प्रकार अवैध कोयले व रेत से लोड चार ट्रैक्टर अलग अलग थाना पुलिस द्वारा जप्त किया गया । सभी के विरुद्ध आवश्यक धाराओं के तहत कार्यवाही की गयी ।
विदित हो कि जिले में रेत व कोयले का अवैध खनन व परिवहन एक लम्बे समय से चल रहा है । जिस पर आज तक पूर्णतः अंकुश नहीं लगाया जा सका है । पूर्व में रेत माफियाओं द्वारा एक पटवारी व एक पुलिस कर्मी को मौत के घाट उतारा जा चुका है । जिसके बाद कुछ दिनों तक तो रेत का अवैध कारोबार बंद रहा लेकिन फिर पहले की ही तरह रेत माफियाओं ने अपना कारोबार चलाना शुरू कर दिया है । जिसके परिणाम स्वरूप आए दिन विवाद भी सामने आते रहते हैं । रेत के अलावा कोयले का भी अवैध खनन व परिवहन जिले के कोयलांचल थाना क्षेत्र में लम्बे समय से जारी है । हां इतना जरूर है कि यदा – कदा खाना पूर्ति के लिए जरुर कुछ कार्यवाहियां कर पुलिस अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर लेती है ।