बकहो निवासी मैकू केवट पिता कोदूलाल केवट निवासी वार्ड नम्बर 1 बकहो ने आरोप लगाया है कि उसकी आराजी भूमि खसरा नम्बर 969/2 रकबा 0.065 हेक्टेयर के अंश भाग 4800 वर्गफीट पर नगर परिषद् अध्यक्ष मौसमी केवट व उबके परिवार के सदस्यों द्वारा जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है । मेरे द्वारा मना करने पर अकारण विवाद व मारपीट की गयी ।
तहसील न्यायालय से मिला है स्टे
शिकायतकर्ता मैकू केवट ने बताया कि कई बार मना करने के बावजूद भी जब अध्यक्ष व उसके परिवार के लोगों द्वारा मेरी आराजी भूमि पर जबरन कराया जा रहा निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो मैंने तहसील न्यायालय बुढार में आवेदन प्रस्तुत किया । जिस पर मेरे प्रकरण क्रमांक /अ -70/2025-26 में न्यायालय तहसील बुढार द्वारा स्थगन आदेश भी जारी करते हुए अनावेदको से जवाब तलब किया गया है ।
मिट्टी गिरवाने पर किया विवाद
पीड़ित मैकू केवट ने बताया कि आज सुबह मै घर में ट्रैक्टर से मिट्टी मंगावाकर वहाँ गिरवा रहा था ,उसी समय अध्यक्ष मौसमी केवट व उसके परिवार के लोगों द्वारा फिर जमीन विवाद को लेकर मेव्रे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गयी । अध्यक्ष व उसके परिवार के लोग मेरे आराजी भूमि को हड़पने के लिए आए दिन तरह तरह के प्रोपेगेंडा रचते रहतें हैं । मुझ गरीब के ऊपर अपने पद की धौंस दिखाकर मुझे परेशान किया जाता है ।
आज भी जब मै अपने घर में मिट्टी गिरवा रहा था तो ट्रैक्टर के पास खड़े होकर यह प्रोइपेगेंडा रचा गया । पीड़ित मैकू बैगा ने अपनी आराजी भूमि पर किये गये कब्जे को मुक्त कराने की मांग की है । ताकि मेरी भूमि अतिक्रमण मुक्त हो सके । वहीँ नगर परिषद् बकहो अध्यक्ष द्वारा भी थाने जाकर शिकायतकर्ता मैकू केवट के ऊपर भी आरोप लगाए गये और उक्त भूमि पर पुस्तैनी रूप से निवास करने की बात कही गयी । जबकि जिस जमीन में उनके द्वारा निर्माण कराया जा रहा है ,उसका प्रकरण न्यायालय तहसील में लंबित है ।