डॉक्टर सचिन कार्खुर के ऊपर ।जिनके द्वारा अस्पताल में इलाज कराने आए एक अधिवक्ता के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया गया। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित अधिवक्ता जुल्फीकार अली द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से की गईं है।
इसके विरोध में आज गुरुवार से नगर के ह्रदय स्थल आजाद चौक में पीड़ित अधिवक्ता द्वारा अनशन शुरू किया गया । जिसके माध्यम से डॉक्टर सचिन कार्रखुर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल ही धनपुरी अस्पताल से हटाने की मांग की गईं है।
अधिवक्ता जुल्फीकार अली द्वारा की गईं लिखित शिकायत में उल्लेखित आरोपित किया गया है कि वह बीते 3 सितंबर को अपने पैर में लगी चोट की ड्रेसिंग कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी गए थे । उस वक्त सुबह करीब 10 बजकर 45 का समय था। लेकिन अस्पताल की ओपीडी खाली पड़ी थी, वहाँ कोई भी जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद नही था। जबकि ओपीडी शुरू होने का निर्धारित समय सुबह 10 बजे है।
मेरे साथ और मरीज भी वहाँ खड़े होकर डॉक्टर का इन्तेजार कर रहे थे। इस बीच मैंने करीब 11 बजे खाली पड़ी ओपीडी कक्ष की एक फोटो खींची, तभी वहाँ डॉक्टर सचिन कार्खुर पहुंच गए। मेरे द्वारा फोटो खींचने पर वह भड़क गए और मेरे साथ अभद्रता शुरु कर दी। जब मैंने उनके इस प्रकार के व्यवहार का विरोध किया तो वह मेरा कॉलर पकड़कर गाली देते हुए मुझे धक्का देकर बाहर करने लगे।
शिकायतकर्ता अधिवक्ता श्री अली ने लिखित शिकायत में इस बात का भी आरोप लगाया है कि डॉक्टर कार्खुर पूर्व में भी इस तरह की हरकत कर चुके हैं। कुछ समय पहले उन्होंने भाजपा नेताओ को मारने के लिये धारदार हथियार निकाल लिया था। जिसकी लिखित शिकायत भाजपा नेताओ द्वारा धनपुरी थाना में दर्ज कराई गईं थी। इसके अलावा पूर्व में बीएमओ के प्रभार में रहते हुए आशा कार्यकर्ताओं के ऊपर भी उनके द्वारा भद्दे कमेंट्स करने का आरोप लग चुका है।

कांग्रेस व अधिवक्ता संघ का मिला समर्थन
अधिवक्ता जुल्फीकार अली के साथ डॉक्टर सचिन कार्खुर द्वारा किये गए अभद्र व्यवहार के विरोध में किए जा रहे अनशन को कांग्रेस पार्टी एवं अधिवक्ताओं ने भी धरना स्थल पहुंच अपना अपना समर्थन दिया । अनशन स्थल में पहुँचने वारिष्ठ कांग्रेसियो एवं अभिभाषक संघ बुढार के अध्यक्ष जय कान्त मिश्रा व अन्य अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि डॉक्टर कार्खुर द्वारा किया गया कृत्य बेहद निंदनीय है। पूर्व में भी उनके ऐसे व्यवहार के मामले सामने आ चुके हैँ। इसलिए वारिष्ठ अधिकारियों को तत्काल ही इस ओर आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही डाक्टर कार्खुर को यहाँ से नहीं हटाया गया तो इस बार पार्टी सड़क में उतरकर आर -पार की लड़ाई करने को मजबूर होगी ।
बीएमओ के साथ हुई चर्चा
अनशन स्थल पर पहुंचे मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अमित प्रकाश चौधरी की कांग्रेस नेताओं एवं अभिभाषक संघ बुढार के पदाधिकारियों के साथ काफी देर बातचीत हुई । जहां बीएमओ डाक्टर चौधरी द्वारा सारी बात से दूरभाष पर मौके पर ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया। साथ ही जांच उपरान्त आवश्यक कार्यवाही किये जाने का भी आश्वासन उपस्थितजनों को दिया गया । जिसके बाद आगामी समय तक के लिए धरना को समाप्त करने का सामूहिक निर्णय लिया गया ।
मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी बुढार डाक्टर अमित प्रकाश चौधरी ने बताया कि हमने प्रतिवेदन बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित कर दिया है ,आगे की कार्यवाही उच्च कार्यालय से सुनिश्चित की जाएगी ।
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर राजेश मिश्रा का कहना है कि डाक्टर कार्खुर के ऊपर लगाए गये आरोपों की जांच के लिए टीम गठित की गयी है ,जांच उपरान्त जो निष्कर्ष सामने आएगा ,उसके बाद उचित कार्यवाही की जाएगी ।
धरना स्थल में प्रमुख रूप से अभिभाषक संघ बुढार के अध्यक्ष जयकांत मिश्रा एडवोकेट , नगर पालिका धनपुरी के उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद खंडेलवाल, नगरपालिका धनपुरी के पूर्व अध्यक्ष मुबारक मास्टर, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव शर्मा, सेवादल के जिलाध्यक्ष नौशेरमा खान,मंडलम अध्यक्ष धनपुरी, मो.साबिर, राम सिंह,अमलाई मंडलम अध्यक्ष ओमकार सिंह, बकहो मंडलम अध्यक्ष जवाहर राव, पप्पू सिद्दीकी , मोहम्मद आजाद, मोहम्मद कलाम, अनिल जायसवाल, महीप सिंह एडवोकेट , रवि सिंह सिंगर अजीत प्रकाश रिशु , वसीम खान सोमू, गुड्डू,मोहसिन खान, सन्नी खान समेत ,संत शरण मिश्रा एडवोकेट ,शंकर लोधी एडवोकेट समेत कई अधिवक्ता एवं एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।