आज से करीब 20 साल पहले वर्ष 2003 में पोस्ट आफिस के पास रहने वाले ट्रांसपोर्टर रमेश उर्फ़ पप्पू गुप्ता पिता स्व. लक्ष्मी चंद गुप्ता 40 वर्ष की उसके उसके घर के सामने दिनदहाड़े गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी थी ।
इस ह्त्या काण्ड को शातिर बदमाश शंकर सिंह गोंड़ ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था । जिसमे संतोष पासी भी शामिल था । मुख्य आरोपी शंकर सिंह गोंड़ की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है ।जबकि एक अन्य आरोपी ह्त्या के इस मामले में सजा काटकर जेल से बाहर आ चुका है । फरार आरोपी संतोष पासी की पुलिस पिछले 20 साल से थाना पुलिस तलाश कर रही थी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था । गिरफ्तार आरोपी संतोष पासी के खिलाफ ह्त्या समेत लूट व डकैती का मामला भी धनपुरी थाने में दर्ज है ।
इस बीच पुलिस को कल मुखबिर से सूचना मिली कि ह्त्या समेत डकैती ,लूट समेत नगर के बहु चर्चित पप्पू गुप्ता हत्याकांड में शामिल फरार आरोपी संतोष पासी चोरी छिपे अपने परिजनों से मिलने धनपुरी अपने घर आया हुआ है । मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर आरोपी के घर की घेराबंदी कराई ,जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । यह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है ।
विदित हो कि धनपुरी में दिनदहाड़े हुए इस चर्चित हत्याकांड के बाद उस समय पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किए गये थे कि अपराधियों के हौसले अब इतने बढ़ गये हैं कि वह घर से बुलाकर ह्त्या जैसी वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहें हैं । लेकिन बीस साल बाद अब ह्त्या काण्ड में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मृतक के परिवारजन को अहसास हो रहा है कि देर से ही सही परन्तु उन्हें न्याय मिला ।एक अन्य मामले में उसे न्यायालय द्वारा दण्डित किए जाने की भी जानकारी मिली है ।