शहडोल। बूचड़ खाना ले जाए जा रहे मवेशियों से लोड दो वाहनों को जिले के केशवाही चौकी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जप्त किया है । साथ वाहन चालकों समेत इस पशु तस्करी में लिप्त आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । दो वाहनों ने कुल 12 मवेशी लोड किए गये थे । जिन्हें कोतमा से लोडकर केशवाही के रास्ते जयसिंहनगर की ओर ले जाया जा रहा था । दोनों वाहन व पिकअप समेत करीब 15 लाख रुपए का मशरूका जप्त किए जाने की बात पुलिस बता रही है । पकडे गये आरोपियों के विरुद्ध धारा 4,6,6(क) म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि., 11(घ) पशु क्रूरता अधि., 112 बीएनएस , 130(3)/177, 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी ।
मुखबिर से मिली सूचना
जानकारी के अनुसार मुखबिर से केशवाही चौकी पुलिस को सूचना मिली कि कोतमा की ओर से अवैध रूप से मवेशियों से लोड वाहन केशवाही के रास्ते जयसिंहनगर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा केशवाही पेट्रोल पम्प के पास ट्रक एवं ट्रैक्टर खड़ा कर नाकेबंदी की गई। इस दौरान अवैध रूप से पड़वा लोड दो पिकअप अलग अलग समय मे पकड़ी गई। जिनके पास मवेशियों के परिवहन से संबंधित कोई भी दास्तावेज उपलब्ध नही था। जप्त वाहनो मे पिकअप क्रमांक एमपी 18 जीए 5052 तथाएमपी 18 जेडसी 7454 शामिल है। जिनमे 6 – 6 नग समेत कुल मवेशी लोडकर परिवहन किया जा रहा था ।
यह हैं आरोपी
अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन करते उक्त दोनों वाहनो को जप्त करते हुए पुलिस द्वारा चालक समेत कुल आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमे विक्रम कोल पिता रामाधार कोल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम आमडीह, सुखसेन कोल पिता मखोली कोल उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम आमडीह, पीरू खान निवासी आमडीह, लखन साहू निवासी गढ़ी कोतमा,फिरोज उर्फ सोनू कुरैशी निवासी लपटा, मो.कलाम निवासी केशवाही, वसीम अहमद उर्फ वसीम नरई निवासी नरई जिला कोशांबी उ.प्र. तथा मो. शकील उर्फ कल्लू बाबा निवासी ब्यौहारी शामिल है। इन आरोपियों के विरुद्ध धारा 4,6,6(क) म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि., 11(घ) पशु क्रूरता अधि., 112 बीएनएस , 130(3)/177, 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।
काफी समय से चल रही पशु तस्करी
जानकारी के अनुसार कोतमा थाना एवं केशवाही चौकी चौकी क्षेत्र से एक लम्बे समय से पशु तस्करी की जा रही है लेकिन संबंधी क्षेत्र की पुलिस इससे अनजान बनी हुईं थी। या फिर यूँ कहा जाए कि इन थानो की पुलिस ने पशु तस्करों को मूक सहमति दे रखी थी। बीते दिनों एक वीडियो भी शोसल मीडिया मे वायरल हुआ था, जिसमे रात के अँधेरे मे पशुओ को हकालकर वाहनो मे लोड करने ले जाते हुए दिखाई पड़ रहा था। जिसके बाद अनूपपुर जिले कि कोतमा थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करतें हुए मवेशियों से लोड वाहन जप्त किया गया था। वहीँ अब केशवाही चौकी पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। बहरहाल कोतमा व केशवाही के अलावा देवलोंद थाना क्षेत्र मे भी पशु तस्करी का खेल एक लम्बे समय से चल रहा है। जिसमे थाने मे एक लम्बे अर्से से पदस्थ वर्दीधारी की अहम भूमिका बताईं जा रही है। शीघ्र ही खबरीलाल केशवाही समेत जिले भर मे सक्रिय पशु तस्करो के खुलासे करेगा।