पुलिस को आज सूचना मिली की नेशनल हाईवे 43 के किनारे आम के पेड़ के नीचे एक सफेद रंग के स्विफ्ट डिजायर कार बिना नंबर रात से खड़ी है। जब पुलिस ने मौके पहुंचकर कार को चेक किया तो कार में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। इसके बाद वाहन स्वामी का पता लगाने का प्रयास किया गया लेकिन उसका पता नहीं चला। जिसके बाद उक्त कार को धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त कर लिया गया । कार की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है । इसके बाद जप्त कार चोरी के होने के अंदेशा पर थाना कोतमा के इस्तगासा क्रमांक 01/25 धारा 106 बीएनएसएस के तहत कायम कर जांच में लिया गया। आगे इस मामले में कोई खुलासा होने की संभावना है ।
जांच के दौरान हुआ खुलासा
जांच दौरान उक्त कार के चेचिस और इंजन नंबर से पता करने पर स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक यूपी -53- डीएल -1695 जो थाना कैंट गोरखपुर उत्तर प्रदेश के अपराध क्रमांक 693/ 24 धारा 303(2 ) बीएनएस में चोरी के अपराध दर्ज होने की जानकारी सामने आई । जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि उक्त कार उत्तर प्रदेश से चोरी की गयी है । अब पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही कि वहाँ से कार चोरी होने के बाद सैकड़ों किलोमीटर उसे यहाँ तक कौन लेकर आया । साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं उक्त चोरी किए गये वाहन से किसी वारदात को तो अंजाम नहीं दिया गया है । बहरहाल जांच जारी है ,आने वाले समय में कुछ खुलासा हो सकता है । उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक बृजेश पांडेय ,आरक्षक अभय त्रिपाठी, प्रदीप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।