कबाड़ के परिवहन के सम्बन्ध में कोई वैध दस्तावेज मौके पर नहीं उपलब्ध कराया गया । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए वाहन को जप्त कर लिया है । वाहन समेत जप्त कबाड़ की कीमत करीब 12 लाख रुपए से ऊपर बताई जा रही है । उक्त कबाड़ ग्राम बटुरा स्थित बुढार के कबाड़ी बड्डे जैन के ठीहे से लोड करने की जानकारी चालक द्वारा पुलिस को दी गयी है । हालाकि पुलिस ने अभी फिलहाल चालक के ही खिलाफ मामला दर्ज किया है ,बाकी जांच किए जाने की बात कही जा रही है
विदित हो कि बुढार थाना क्षेत्र के साथ साथ अमलाई थाना क्षेत्र में भी बुढार के कबाड़ी बड्डे जैन ने अपना ठीहा बना रखा है । वह वर्षों से कोयलांचल में बेरोक टोक होकर अपना अवैध कारोबार संचालित कर रहा है । उसकी सेटिंग का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बीते माह जब अनूपपुर जिले के कोतमा थाना पुलिस ने उसका कबाड़ से लदा वाहन पकड़ा था , जिसके बाद चालक समेत बड्डे जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया था ,उस दौरान अनूपपुर जिले की पुलिस की नजरों में फरार कबाड़ी बड्डे जैन अपना कारोबार बखूबी बुढार में बैठकर चला रहा था । साथ ही फरारी के दौरान ही उसके कबाड़ का एक अन्य वाहन अनूपपुर जिले के चाचाई थाना पुलिस ने जप्त किया । इस बार भी चालक ने पूछताछ में उक्त कबाड़ बड्डे जैन का होना बताया था । इसके बाद एक बार फिर बड्डे जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था ।
इन दोनों मामलों के दर्ज होने के बाद भी बुढार के कबाड़ी बड्डे का यह अवैध कारोबार अमलाई एवं बुढार थाना क्षेत्र के ठीहे में बखूबी चलता रहा और इन दोनों थानों की पुलिस आज तक इससे अनजान रही । बहलहाल जिले में नए पुलिस कप्तान के आने के बाद कोयलांचल के चर्चित कबाड़ी के ठीहे से लोड वाहन पकडे जाने का यह पहला मामला सामने आया है । इससे अब ऐसा आभाष हो रहा है कि शायद अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मुहीम शुरू हो चुकी है ।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी जीपी शर्मा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि कबाड़ से लोड एक मिनी आयसर ट्रक जप्त किया गया है । चालक ने पूछताछ के दौरान उक्त ट्रक ग्राम बटुरा स्थित कबाड़ के ठीहा से लोड किया जाना बताया है । ट्रक में सायकिल ,मोटर सायकिल के पार्ट्स समेत अन्य कबाड़ लोड है ,जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है । वरिष्ठ अधिकारियों दिशा निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी ।