जबकि यह चोरी का मामला ब्योहारी थाने में दर्ज है और उसकी जांच पड़ताल अन्य पुलिसकर्मी द्वारा की जा रही थी । इस बीच जिस प्रधान आरक्षक जीवनलाल की मोटरसायकिल चोरी गयी थी ,उसे अपने सूचनातंत्र के जरिए पता चला कि उसकी जो मोटर सायकिल ब्योहारी थाना में पदस्थापना के दौरान वहाँ से करीब नौ माह पहले चोरी हुई थी ,उक्त मोटरसायकिल बजाज पल्सर क्रमांक एमपी 18 एनपी 4297 अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रिया निवासी राजा पटेल के मकान में खड़ी है ।
सूचना के बाद पुलिसकर्मी वहाँ पहुचा और अपनी गाडी के बारे में पूछा ।जिस पर घर में मौजूद लोगो ने बताया कि उनके एक ब्योहारी में रहने वाले रिश्तेदार द्वारा यह गाडी काफी दिन पहले यहाँ खड़ी की गयी थी । लेकिन उसके बाद वह इसे लेकर ही नहीं गया । इसके बाद नौ माह से वहाँ खड़ी मोटर सायकिल के मालिक और घटना के बारे में पता चला ।
घर के लोगो ने पुलिसकर्मी से कहा कि उन्हें यह नहीं पता था कि यह चोरी की मोटर सायकिल है ,नहीं तो वह पहले ही पुलिस को इसकी जानकारी दे देते । बहरहाल जिस घर में पुलिसकर्मी की चुराई गयी मोटरसायकिल खडी थी .उसे अब घर के लोगो ने नजदीकी केशवाही पुलिस चौकी ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है । अब ब्योहारी थाने में दर्ज इस मोटरसायकिल चोरी के मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है ।
विवेचना के दौरान हुई थी चोरी
विदित हो कि पूर्व में ब्योहारी थाना में पदस्थ रहे प्रधान आरक्षक जीवन लाल बीते जनवरी माह मे एक फरियादी की मोटरसाइकिल चोरी के मामले की विवेचना करने स्थल पर गये थे । जहां से उनकी ही मोटर सायकिल पार कर दी गयी थी । इसके बाद ब्योहारी थाना में उनकी मोटर चोरी का मामला दर्ज किया गया था । अब उक्त मोटर सायकिल मिलने के बाद आरोपी का पता चल गया है ।