हमले में युवक के गर्दन, कान के पास सहित सिर में आई गंभीर चोट आई हैं । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हिमांशु शुक्ला सहित तीन आरोपियों के खिलाफ गाली गलौज कर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। विसर्जन के दौरान खुलेआम हुई इस गुंडागर्दी की घटना से बस स्टैंड के पास सनसनी फैल गई। खून से लथपथ युवक की हालत देखकर महिलाएं एवं अन्य लोग दहशत से सहम गए।
पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी हिमांशु शुक्ला पिता रमाकांत शुक्ला निवासी आजाद चौक वार्ड 3, ऋषभ सोनी पिता राकेश सोनी एवं विनीत जोगी दोनों निवासी कोतमा के खिलाफ धारा 296,115(2),351 (3)3,5 की धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसके सिर में गंभीर चोट होने के कारण सिटी स्कैन कराया जा रहा है। पता चला है कि पीड़ित युवक सूरज गणेश विसर्जन देखने बाजार आया था और घर जाने के लिए दोस्त अविरल सोनी को फोन कर बुलाया था। इसी दौरान उपद्रवी तत्वों ने युवक को घेरकर हमला कर दिया । किसी प्रकार पुलिस एवं दोस्तों ने बीच बचाव किया। उपद्रव बढ़ते देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा ।
युवक को गंभीर चोटें के बाद उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने सर में चोट होने पर सिटी स्कैन रिपोर्ट के बाद ही स्थिति क्लियर होने की बात कह रहे। थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ल ने त्योहार के दौरान सोहार्द बिगाड़ने वाले फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही।