आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जामल लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की । करीब दो घंटे तक मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति बनी रही । बाद में पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ । मृतक की पहचान नेमशाह सिंह पिता सकरु सिंह 26 वर्ष निवासी ग्राम धनगवां के रूप में की गयी है ।
जानकारी के अनुसार मृतक शहडोल में किसी ठेकदार के साथ काम करता था । काम के बाद वह बीती रात लगभग 11 बजे अपनी मोटर सायकिल घर लौट रहा था । इसी दौरान शुभ मोटर के समीप बुढार की ओर से आ रहे कोयला लोड तेज रफ़्तार ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को कुचल दिया । हादसा इतना वीभत्स था कि युवक के शरीर के चीथड़े हो गये । घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया ।
इस बीच वहाँ लोगों का हुजूम लग गया । आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया । काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो को शांत कराने की कोशिश शुरू की । हालाकि इस बीच काफी देर तक सड़क में जाम लगा रहा । इधर देर से पहुंची पुलिस को देक्ज लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया । बहरहाल किसी तरह लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया गया ।
लोगों का आरोप था कि मार्ग से गुजरने वाले बड़े वाहन चालक इतनी लापरवाही के साथ गाडी चलाते हैं कि इससे आए दिन दुर्घटनाए होती रहती है । अब तक न जाने कई लोगों की जान सड़क हादसे में जा चुकी है । इसलिए ऐसे हादसों पर रोक लगाने कोई सार्थक प्रयास किया जाना चाहिए । बहरहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।