जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक मुदारिया टोला में सामने आया है । जिसकी अब पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है ।
मामले के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अभिषेक सिंह (26) वर्ष नगर परिषद ब्यौहारी में वह ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था । बीते वर्ष 2024 के फरवरी माह में अमलाई निवासी एक युवक से उसकी मुलाकात हुई और फिर दोनों के बीच फिर दोस्ती हो गयी । अमलाई का रहने वाला युवक द्वारा अभिषेक को शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कर लाखों रुपए चंद महीने में कमाने का ख्वाब दिखाया गया । इसके बाद अमलाई निवासी युवक कुछ समय बाद ब्यौहारी में ही आकर रहने लगा ।
उसने पहले अभिषेक से एक लाख रुपए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर लिए और हफ्ते दस दिन में एक लाख की जगह सवा लाख रुपए लौटाए ,ताकि वह अभिषेक को अपने जाल में फंसा सके । लेकिन अभिषेक यह चाल समझ नहीं पाया । उसे ऐसा लगा कि शार्ट कट में यह पैसा कमाने का आसान तरीका है । इसलिए वह अमलाई के रहने वाले युवक के ऊपर काफी भरोसा भी करने लगा ।
धीरे धीरे अभिषेक ने उस युवक को करीब 18 लाख रुपए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर दे डाले । लेकिन इतनी मोटी रकम अमलाई के रहने वाले युवक को मिल जाने के बाद वह अब अभिषेक को पैसा देने में टाल मटोल करने लगा । काफी समय बाद 10 लाख रुपए तो धीरे धीरे युवक ने अभिषेक को लौटा दिए लेकिन बाकी आठ लाख रुपए नहीं मिलने की वजह से मामला थाना तक पहुँच गया गया । जिसके बाद आपसी सहमती होने के बाद अभिषेक को युवक ने सात लाख रुपए का चेक बीते वर्ष अक्तूबर नवम्बर में दिया गया । लेकिन वह चेक जब बैंक में जमा कराया गया तो खाते में रकम नहीं होने की वजह से चेक बाउंस हो गया ।
पता चला है कि अभिषेक ने बैंक से करीब 10 लाख रुपए का लोन भी ले रखा था ,जिसकी वह क़िस्त भी अब नहीं चुका पा रहा था । इस प्रकार कर्ज के बोझ तले दबने के बाद अभिषेक ने बीती रात्री फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । बहरहाल पुलिस अभी शेयर मार्केट के नाम पर पैसा लेने वाले युवक के बारे में कुछ भी नहीं बता रही है । मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है ।
वहीँ मृतक के परिजनों को जब इस सारे मामले की जानकारी लगी तो शव का पोस्ट मार्टम हो जाने के बाद उसे घर ले जाते समय रास्ते में चुंगी नाका के पास काफी हो हंगामा भी हुआ ,लेकिन पुलिस ने किसी तरह मामले को समझाइश देकर शांत कराया । बहरहाल मामले की तहकीकात जारी है ।