आरोपियों में मोहित सिंह निवासी बुढ़ार एवं पंकज मिश्रा निवासी सोहागपुर समेत अज्ञात ट्रक चालक शामिल है । उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस को ट्रक में कुल 30 नग मवेशी लोड मिले ,जिनमे से दो मवेशियों की दम घुटने से ट्रक में ही मौत हो गयी थी
मुखबिर से मिली थी सूचना
इस सम्बन्ध में सोहागपुर थाना पुलिस से मिली जानकारे के अनुसार बीते रात्रि भ्रमण के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना मिली
कि ग्राम जमुआ, कुंदन किंग होटल के सामने मोहित सिंह एवं पंकज मिश्रा नाम के दो व्यक्ति अवैध रूप से कुछ मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ट्रक में भर कर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल सोहागपुर पुलिस स्थल पर पहुंची। जहां पर दो व्यक्ति ट्रक एवं चार पहिया वाहन लेकर खड़े मिले । लेकिन पुलिस को आता देख आरोपी चार पहिया वाहन से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। काफी समय तक तलाश करने पर भी उक्त आरोपियो का कहीं पता नहीं चला ।
28 जीवित 2 नग मृत मवेशी मिले
पुलिस द्वारा ट्रक क्रमांक एनएल 1 एजे 0964 की तलाशी लेने पर पीछे की तरफ 15 नग पड़ा एवं 15 नग भैंस क्रूरतापूर्वक बांध कर भरे हुए थे, जिसमें 2 नग पड़ा मृत अवस्था में मिले। संभवतः ट्रक में दम घुटने से उनकी मौत हो गयी होगी ।वहीँ ट्रक में लोड जीवित मवेशियों को मुक्त कराते हुए उन्हें जप्त कर सोहागपुर पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया।
मामला दर्ज कर शुरू की गयी तलाश
सोहागपुर पुलिस द्वारा आरोपी मोहित सिंह निवासी बुढ़ार, आरोपी पंकज मिश्रा निवासी सोहागपुर एवं आरोपी अज्ञात ट्रक
चालक के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. भूपेन्द्र मणी पाण्डेय के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक .रामनारायण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रामप्रकाश सिंह, आरक्षक पवन सिंह परिहार एवं चालक रामकुमार जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।