शिकायत करना पड़ा महंगा, खुद गिरफ्तार हुई श्वेता तिवारी ,, चेक बाउंस केस में थी फरार
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला खुद गिरफ्त में आ गई।
श्वेता तिवारी नाम की महिला देहात थाने में अपने रिश्तेदार के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी। लेकिन पुलिस ने जब उसका रिकॉर्ड खंगाला, तो पता चला कि वह खुद बीते 6 महीने से एक चेक बाउंस केस में फरार चल रही है। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और डोलरिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
चेक बाउंस मामले में थी फरार
श्वेता तिवारी का नाम दिसंबर 2024 में दर्ज एक ठगी केस में सामने आया था। उस पर आरोप है कि उसने किसानों से लाखों रुपये की मूंग खरीदी थी और बदले में चेक दिए थे, जो बैंक में बाउंस हो गए। पुलिस के अनुसार, महिला पर पहले से स्थाई वारंट जारी था और डोलरिया पुलिस पिछले 6 महीने से उसकी तलाश कर रही थी।
किसानों से की थी ठगी
हरदा बायपास स्थित सांई दर्शन कॉलोनी की रहने वाली श्वेता अचार-पापड़ का व्यापार करती है। उसने माखननगर के किसान राजेश राजपूत और अन्नू वर्मा से क्रमश: 23 लाख और 5 लाख रुपये की मूंग खरीदी थी। लेकिन जब दोनों किसानों ने बैंक में दिए गए चेक जमा किए, तो वह बाउंस हो गए। किसानों का आरोप है कि जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो श्वेता ने उन्हें झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी तक दी।
किराए के मकान को लेकर भी विवाद
महिला पर एक अन्य गंभीर आरोप यह भी है कि उसने नर्मदापुरम निवासी दिलीप सराठे का मकान किराए पर लिया था और 11 महीने के एग्रीमेंट के बावजूद न तो समय पर किराया दिया और न ही बिजली बिल जमा किया। जब मकान खाली करने की बात आई, तो उल्टा मकान मालिक से पैसों की मांग करने लगी।
थाने में शिकायत दर्ज कराने आई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुरुवार को जब श्वेता अपने मामा के बेटे यश दुबे के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज कराने आई, तभी पुलिस को उसके खिलाफ दर्ज पुराने केस की जानकारी मिली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पहले एमएलसी जांच के लिए अस्पताल भेजा, जहां उसके खिलाफ पैसे का लेनदेन करने वाले लोग भी पहुंच गए।
कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में
शिकायत के बाद श्वेता को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब पुलिस चेक बाउंस केस, किसानों से धोखाधड़ी और किराए के मकान से जुड़े मामलों में आगे की जांच कर रही है।