जंगल में पत्नी की संदिग्ध मौत, शादी से पहले दर्ज हुआ था रेप केस
बाइक से लौटते वक्त जंगल में हुआ हादसा, पत्नी की मौत और पति घायल
मध्य प्रदेश के सिंगरौली ज़िले के धौहनी गांव के पास जंगल में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि उसका पति मामूली रूप से घायल मिला है। दोनों इंदौर से बाइक पर सवार होकर सिंगरौली लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हालांकि, मृतका के परिवार ने इसे हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कई कोणों से की जा रही है।
प्रेम, केस और फिर कोर्ट मैरिज
सरई थाना पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतका रिया राय और दिलीप जायसवाल के बीच 2019 से प्रेम संबंध थे। बाद में रिया ने दिलीप पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, जिसके चलते दिलीप को 3 महीने जेल में रहना पड़ा। इसी केस में बाद में रिया ने ही दिलीप की जमानत कराई थी और दोनों ने 28 सितंबर 2019 को जबलपुर में कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद से दोनों एक साथ रह रहे थे।
हाल ही में रिया अपने पति दिलीप के साथ इंदौर में रह रही थी और वहां से 4 जुलाई को अपने गांव बरका (सिंगरौली) लौटने के लिए निकली थी। इसी यात्रा के दौरान यह हादसा हुआ।
परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
रिया की मां रेणु राय और भाई रिकी राय ने साफ आरोप लगाया है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि एक साजिशन हत्या है। उनका कहना है कि दिलीप ने पहले प्यार का नाटक कर शादी की और फिर लगातार रिया को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। रिया जब इसका विरोध करने लगी तो उसे मार डाला गया।
परिवार वालों ने यह भी आरोप लगाया कि दिलीप की फैमिली रिया को कभी स्वीकार नहीं करती थी और लगातार उसे छोड़ देने का दबाव बनाती थी। इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर विवाद होते थे।
यात्रा की पूरी जानकारी, फिर अचानक मौत
रिया के भाई रिकी ने बताया कि 4 जुलाई की सुबह 10:30 बजे दोनों बुलेट बाइक से इंदौर से निकले। दोपहर 3 बजे भोपाल पहुंचे, जहां फोन पर बातचीत हुई। उसी रात जबलपुर पहुंचे और होटल में रुके। 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे उन्होंने बताया कि अब सिंगरौली के लिए रवाना हो रहे हैं। लेकिन रात होते-होते यह दुखद समाचार मिला कि रिया की मौत हो गई है और दिलीप को मामूली चोटें आई हैं।
पुलिस कर रही हर एंगल से जांच
फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं से जांच कर रही है। चितरंगी थाना प्रभारी ने बताया कि यह हत्या है या दुर्घटना, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।