शहडोल। ससुराल से घर जा रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ़्तार पुलिस वाहन से ठोकर लग गयी ।घटना के बाद पुलिस की डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए जैतपुर अस्पताल लाया गया जहां उसने कुछ देर में ही दम तोड़ दिया। जैतपुर के बहगड़ गांव में यह घटना बुधवार की देर रात घटी है। झींक बिजुरी चौकी के वाहन से यह हादसा हुआ ।
घटना के बाद शहडोल जिले के पुलिस महकमा की एक एक बड़ी ही चौकाने वाली बात पुलिस द्वारा इस घटना को लेकर दर्ज की गयी एफआईआर में सामने आई है । जिसके अनुसार शासकीय पुलिस वाहन क्रमांक एमपी 03-6ए -2047 से यह हादसा हुआ और एक राहगीर की जान चली गयी ,उसे कौन चला रहा था ? उस चालक का नाम व पता उक्त पुलिस वाहन में सवार तीनो पुलिसकर्मियों में से किसी को भी नहीं पता था । क्योकि हादसे में बाइक सवार युवक की मौत के बाद जैतपुर थाना पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध धारा 281 व 106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है ।
जिसके बाद सवाल यह उठ रहा है कि आखिर यह कैसे संभव है कि दुर्घटना के समय उक्त शासकीय पुलिस वाहन में झींक बिजुरी चौकी के एएसआई शिवराम सिंह ,आरक्षक रमेश खन्ना व राम मोहन शर्मा सवार थे ,इनमे से कोई भी चालक को नहीं पहचानता हो । आखिर क्या वजह है कि सब कुछ जानते हुए भी शासकीय पुलिस वाहन के चालक को अज्ञात बता दिया गया । या फिर इसके पीछे कोई बड़ी वजह है ,जिसे पुलिस महकमा छिपाने की कोशिश कर रहा है ।
आरोपी की तलाश कर लौट रहे थे चौकी
अभी तक जो बात सामने आई है उसके मुताबिक़ वाहन में सवार पुलिसकर्मी ह्त्या के प्रयास के किसी आरोपी की तलाश कर चौकी लौट रहे थे । इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया । घटना के बाद पुलिस की डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए जैतपुर अस्पताल लाया गया जहां उसने कुछ देर में ही दम तोड़ दिया।
वहीँ दूसरी ओर मोटरसाइकिल में सवार युवक महेंद्र सिंह पिता रामदीन (38) निवासी कुंड ,ससुराल से घर कुंड जा रहा था ,तभी बहगड़ गांव के पास तेज रफ्तार झींक बिजुरी पुलिस चौकी के वाहन ने उसे ठोकर मार दी, जिसमें महेंद्र सिंह गंभीर घायल हुआ ,घटना में पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसकी वजह से डायल हंड्रेड को मौके पर बुलवाया गया और डायल 100 की मदद से घायल को जैतपुर अस्पताल भिजवाया गया था जहां कुछ देर में ही महेंद्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।
परिजनों को दी गई जानकारी
घटना के बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी गई , जानकारी लगने के बाद स्थानीय लोगों के साथ मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे ,जहां शव को देखकर वह फूट फूटकर रोने लगे ।परिजनों ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की ,जिसके बाद मामला दर्ज भी कर लिया गया । लेकिन पुलिस का वाहन कौन चला रहा यह उसमे सवार पुलिस कर्मियों को भी नहीं मालूम था । इसलिए शायद जिले की मासूम पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है
जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड ने बताया की झींक बिजुरी चौकी के वाहन में सवार होकर किसी आरोपी की तलाश में वहाँ के पुलिसकर्मी गये थे ,तभी वापस लौटते समय रास्ते में यह हादसा हो गया । मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है ।