पुलिस फ़ोर्स ने रविवार रात्रि दबिश देकर घर की तलाशी लेकर पंचनामा तैयार किया गया। वहीं दूसरी ओर आज 11 अगस्त से शुरू होने वाले मुस्लिम समाज के सौहार्द बचाओ अनिश्चित कालीन अनशन से पहले मेहुल के खिलाफ अपराध क्रमांक 199/25 में पूर्व में दर्ज धारा के साथ साथ अब धारा 296,115(2),351(3),127(1),3(5) भारतीय न्याय संहिता की धाराए बढ़ा दी गईं हैं। साथ ही जल्द ही उक्त धाराओं के साथ न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने की जानकारी पुलिस द्वारा दी गईं है
इसके अलावा स्वार्थ की राजनीति के लिये अवैध रूप से आजाद चौक में मेहुल श्रीवास्तव के फोटो व नाम वाली होर्डिंग एसडीएम सोहगपुर के आदेश पर सीएमओ द्वारा निकलवाते हुए होर्डिंग जप्त कर ली गईं हैं। कल रविवार अवकाश का दिन होने के बावजूद वरिष्ठ अधिकारी का आदेश मिलते ही आधा दर्जन से अधिक की संख्या में नपा अमले ने आजाद चौक में आकर अवैध होर्डिंग को जप्त कर लिया गया।
चर्चा करने आए वरिष्ठ अधिकारी
इससे पूर्व धनपुरी थाना परिसर में एसडीएम सोहगपुर क्षेत्र अरविन्द शाह, एसडीओपी विकास पांडेय थाना प्रभारी खेमसिंह पेंन्द्रो तथा मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के बीच एक घंटे से अधिक समय तक अनशन को लेकर चर्चा हुईं।
जिसके माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मेहुल श्रीवास्तव के खिलाफ पूर्व में दिनांक 5 जुन 2025 को धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, दिनांक 27 जुलाई 2025 को इस्तिगासा क्रमांक 532 के जरिए धारा 107/16 के तहत अनुबंध पत्र भराने की कार्यवाही की जा चुकी हैं। अब उसके खिलाफ दर्ज मामले में अतिरिक्त धारा 296,115(2),351(3),127(1),3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुए शीघ्र ही न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया जाने की तैयारी है।
प्रशांसनिक व पुलिस अधिकारियों के द्वारा इन तमाम कार्यवाही से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमण्डल को कल अवगत कराए जाने अथवा तत्काल ही पुलिस फ़ोर्स मेहुल श्रीवास्तव के घर में भेज तलाशी लेने तथा उसके द्वारा अवैध रूप से लगवाई गईं होर्डिंग जप्ती की कार्यवाही के बाद अनशन को आगामी तिथि तक के लिये स्थगित करने का निर्णय सामूहिक रूप से मुस्लिम समाज ने लिया है।