जहां हाथियों का झुण्ड जंगल से भटककर गाँवों में पहुँच गया है और फसलों को बर्बाद कर रहा है । बीते दिवस खेत में फसलों को बर्बाद करते हुए हाथियों के झुण्ड को ग्रामीणों ने शोर गुल करते हुए आगे खदेड़ा ,जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है ।
जानकारी के अनुसार बाणसागर क्षेत्र के देवलोंद ,चचाई ,बिजुरिहा ,नादो ,सेग्मल ,सहरा ,कुमिहा तथा अनहरा समेत अन्य गाँव में करीब डेढ़ दर्जन हाथियों का एक झुण्ड जंगल से भटकर इन गाँवों में पहुँच गया है । जो वहाँ गन्ना और केला की फसलों को चौपट कर रहा है । साथ ही खलिहानों में रखी दूसरी फसलो को भी नष्ट कर रहें हैं ।
पड़ोसी जिले के ग्रामीण भी परेशान
देवलोंद थाना क्षेत्र के इन गाँवों से हाथियों का झुण्ड दो तीन हिस्सों में बट गया है । जिनमे से एक झुण्ड सोन नदी के पार लगने वाले मैहर जिले के ग्राम कैथहा ,सरिया ,हरियरी आदि गाँवों में भी हाथियों के झुण्ड ने फसलो की तबाही मचाई हुई है । ग्रामीणों के अनुसार करीब तीन चार दिन पूर्व लगभग डेढ़ दर्जन हाथियों के झुण्ड ने बाणसागर के गाँवों में प्रवेश किया था ,जो अब तीन अलग अलग झुण्ड में बदल गये है । इनमे से अलग अलग झुण्ड इन गाँवों में फसलो को तबाह कर रहें हैं ।
बीते शाम सोन नदी के उस पार ग्राम सरिया से हरियरी के बीच खेतों में विचरण कर फसलो को बर्बाद कर रहे थे । जिसकी जानकारी लगने के बाद ग्रामीणों द्वारा हाथियों के झुण्ड को शोर एवं तेज आवाज करके आगे खदेड़ दिया गया था । लेकिन ग्रामीणों के अनुसार फिर इन हाथियों के गाँव में प्रवेश करने की आशंका है । यदि वन विभागद्वारा शीघ्र ही इन हाथियों को गाँव से बाहर जंगल की तरफ नहीं खदेड़ा गया तो यह हमारी बची हुई फसलों को भी नष्ट कर देंगे ।
वहीँ दूसरी ओर बीते माह हुई दस हाथियों की मौत के बाद एक बार फिर वन अमले की चिंताएं बढ़ गयी है ,कि कहीं फसलों को नुक्सान कर रहे हाथियों के साथ कोई अनहोनी न हो जाए । क्योंकी फासले बर्बाद किए जाने से किसान काफी चिंतित एवं आक्रोशित है । उनका कहना है कि हम लोग अपना खून पसीना बहाकर फसल तैयार किए और ये हाथी हमारी मेहनत पर पानी फेर रहें हैं । वन अमले को गंभीरता के साथ इन हाथियों को जंगल की तरफ़ खदेड़ने का प्रयास करना चाहिए लेकिन वन विभाग के कर्मचारी केवल खानापूर्ति करते नजर आ रहें हैं । उन्हें ज़रा सा भी किसानो के नुक्सान की चिंता नहीं हैं । इस सम्बन्ध में बात करने के लिए डीएफओ श्रद्धा पेंद्रो से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी ।