जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को लगी तो कुछ ही देर बाद पुलिस व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँच गये | छात्रा की खोजबीन अभी स्थानीय स्तर पर की जा रही है , जबकि एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुँच गयी है | लेकिन नदी में इतना लबालब पानी भरा हुआ है,पानी इतना अधिक है कि आज सुबह से बाणसागर डैम के पांच गेट खोल दिए गये हैं |
परिक्षा देकर लौट रही थी छात्रा
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार देवलौंद थाना क्षेत्र के कैथहा की रहने वाली राधा कुशवाहा कक्षा दसवीं की छात्रा है | वर्प्रतमान समय तिमाही परीक्षा चल रही थी | बुधवार सुबह वह घर से स्कूल परीक्षा देने के लिए सायकिल से गयी थी | जिसके बाद वह शाम को घर लौट रही थी | इस दौरान जब वह बाणसागर सोन नदी पुल के ऊपर पहुंची तो उसने अपनी साइकल खड़ी की और पुल से नदी में छलांग लगा दी | आखिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक उसने सायकिल रोकी और नदी में कूद गयी ,इसकी जांच में पुलिस जुट गयी है | सबसे पहले छात्रा का पता लगाने की कोशिश की जा रही है |
युवक ने देखी घटना
जिस समय छात्रा ने पुल से नीचे छलांग लगाई उस दौरान गांव का रहने वाला एक युवक वहां से गुजर रहा था, जिसने घटना को देख लिया | इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी । जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी एवं तहसीलदार मौके पर पहुंचे तो देखा की पुल के ऊपर छात्रा की साइकल खड़ी मिली है। और छात्रा नदी में कहीं नजर नहीं आ रही है |
थाना प्रभारी देवलौंद डीके दहिया ने बताया कि बाणसागर डैम के पांच गेट खुले हैं, जिसकी वजह से नदी में काफी तेज बहाव है। रेस्क्यू करने में दिक्कतें आएंगी , एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करेगी |