पुलिस पुलिस आई और प्राचार्य को पकड़ कर अपने साथ थाने ले गयी । यह मामला शहडोल संभाग के अनूपपुर में साने आया है । जहां शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्द्यालय के प्राचार्य हीरालाल बहेलिया के ऊपर विद्द्यालय की तीन छात्राओं द्वारा छेड़खानी किए जाने के आरोप की शिकायत के बाद कोतवाली अनूपपुर की पुलिस हरकत में आई और फिर प्राचार्य को स्कूल से पकडकर अपने साथ ले गयी ।
पता चला है कि विद्द्यालय के कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं की तीन छात्राओं द्वारा प्राचार्य एचएस बहेलिया के ऊपर छेड़खानी किए जाने की शिकायत परिजनों के साथ थाने जाकर की गयी थी , छात्राओं का आरोप है कि प्राचार्य द्वारा अपने केबिन में हमारे साथ छेड़खानी की गयी ।
जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्कूल से प्राचार्य को हिरासत में लिया । जैसे ही स्कूल में पुलिस आई और प्राचार्य को हाथ पकडकर अपने साथ ले जाने लगी वहाँ अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया ।
6 सदस्यीय आंतरिक परिवाद समिति ने की थी जांच
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में कक्षा 11 में अध्यनरत तीन नाबालिक छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्राचार्य हीरालाल बहेलिया के द्वारा गलत नियत से छेड़खानी की रिपोर्ट किए जाने पर विद्यालय की 6 सदस्यीय आंतरिक परिवाद समिति ( अध्यक्ष मीनू प्रजापति ) से जांच रिपोर्ट प्राप्त की गयी ,जिसमे यह पाया गया कि प्राचार्य के द्वारा ऐसी हरकत की गयी है ।
जिसके बाद कल रात्रि में ही महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा द्वारा धारा 74 भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 7/8, 9 सी , 9एफ 10 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम में तीन अपराध 37/25, 38/25, 39/25 पंजीबद्ध कर आरोपी प्राचार्य हीरालाल बहेलिया पिता दद्दी प्रसाद बहेलिया उम्र करीब 61 वर्ष मूल वर्तमान पता वार्ड नंबर 10 अनूपपुर स्थाई पता ग्राम शिकारगंज रामपुर नेकीन जिला सीधी को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस द्वारा विवेचना में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी जप्त किए गए हैं ।
पुलिस को देख सकते में आए शिक्षक
जिस समय आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार करने स्कूल में पुलिस पहुंची तो वहाँ मौजूद शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को समझ ही नहीं आया कि आखिर यह सब क्या हो रहा है ।लेकिन कुछ ही देर मे स्कूल में यह बात आग की तरह फ़ैल गयी कि प्रिंसल के खिलाफ कुछ छात्राओं ने छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई थी ,जिसके बाद पुलिस उन्हें पकडकर अपने साथ थाने लेकर गयी है ।
जिस समय स्कूल में पुलिस पहुंची ,वहाँ कल आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारियाँ चल रही थी । इस बीच ऐसा होने से सारे शिक्षक सकते में आ गये । पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रकरण में तीनो छात्राओं की तरफ से अलग अलग छेड़खानी एवं पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए जा रहें हैं ।
पता चला है कि पिछले काफी समय से प्राचार्य एच एस बहेलिया यहाँ पर पदस्थ हैं , वह कुछ समय बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे ,इस बीच यह मामला सामने आने के बाद अब तरह तरह की चर्चाए शुरू हो गयी है । बहरहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।