जब लोग घरों से निकले तो रक्षित निरीक्षक के कार्यालय की ओर से गोलियां चलने की आवाजें आ रहीं थी । कुछ ही देर में एक एक करके करीब 20 राउंड गोलियाँ चलाई गयी । गनीमत रही कि रात्रि होने की वजह से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई । दरअसल यह गोलियां किसी बदमाश ने नहीं बल्कि पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक रिंकू सिंह ने अपनी सरकारी सर्विस रायफल से चलाई । वह बीते रात्रि गार्ड ड्यूटी में तैनात था ,इसी दौरान उसने रात्रि करीब 12 बजे उसी रायफल से दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दी ।
जिस समय गोलियों की आवाज सुनाई देना शुरू हुई तो लोग घरों से बाहर निकल आए । कुछ देर में पुलिस लाइन समेत आसपास के लोगों तक यह बात पहुँच गयी कि कोई पुलिसकर्मी अकारण गोलियों पर गोलियां चला रहा है । लेकिन कुछ देर के लिए लोग डर सहम गये ,क्योंकी एक दो नहीं बल्कि करीब 20 राउंड फायर किए जाने की जानकारी सामने आ रही है । आरक्षक रिंकू सिंह ड्यूटी में तैनात था, और वह नाइट में पुलिस लाइन की सुरक्षा के लिए गार्ड ड्यूटी कर रहा था ,उसके हाथ में राइफल थी, जिससे 20 गोलियां चली है, यह गोलियां पुलिस लाइन गार्ड रूम के छत पर चली है, जिससे सीट पर गोलियां चलने के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। पता चला है कि आरक्षक रिंकू सिंह पूर्व में भी कदाचरण के कारण कई बार निलंबित हो चुका है ।
पुलिस आरक्षक की इस हरकत की जानकारी रात्रि में ही पुलिस के आला अधिकारियों को दी गयी । सुबह पुलिस अधीक्षक ने स्थल का जायजा लिया तथा आरोपी पुलिसकर्मी रिंकू सिंह को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने का निर्देश दिया ।