गनीमत रही कि चंद सेकण्ड पहले वहां से राहगीर गुजर चुके थे ,नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी । जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नम्बर 22 बड़ी मस्जिद रोड में एक बिजली का खम्भा करीब शाम साढ़े 5 बजे उस समय अचानक टूटकर बीच सड़क में गिर गया ,जब उसके ऊपर एक बंदर कूदा । बंदर के कूदते खम्भा नीचे से टूटकर करंट दौड़ते तार समेत बीच सड़क में गिर गया ।
रहवासियों ने बताया कि उक्त सीमेंट का खम्भा नीचे से काफी जर्जर हो चुका था ,जिसकी जानकारी कई बार स्थानीय लोगों के साथ साथ कांग्रेस नेता मोहम्मद साबिर द्वारा विद्दयुत मंडल कार्यालय धनपुरी में दी गयी । लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया । जिसके परिणाम स्वरूप सोमवार शाम को एक बड़ा बन्दर जैसे ही पोल में कूदा और आगे छलांग लगाई तभी उक्त जर्जर बिजली का खम्भा बीच सड़क में करंट दौड़ते तार समेत गिर गया ।
जमीन पर गिरे भारी भरकम सीमेंट के खम्भे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर आ गये । घटना के बाद तत्काल ही इसकी जानकारी विद्दयुत मंडल कार्यालय में दी गयी । कुछ ही देर बाद विद्दयुतकर्मी मौके पर पहुँच गये । खम्भा गिरने और तार टूट जाने के कारण उक्त क्षेत्र में अन्धकार छा गया ।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जिस समय खम्भा टूटकर जमीन में गिरा उससे चंद सेकन्ड पहले वहाँ से तीन लोग गुजरे थे ,अगर कुछ सेकण्ड पहले ऐसा होता तो कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी । आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि पोल की जर्जर स्थिति की जानकारी होने के बाद भी शायद विद्दयुत विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इन्तेजार कर रहा था । लोगों ने नगर में ऐसे जर्जर सभी विद्दयुत पोल को समय रहते बदलने की मांग की है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके ।