जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के स्थानान्तरण के बाद अब यह चर्चा भी शहर में जोर शोर से शुरू हो गयी है कि शायद इस बार पत्रकारों के सम्मान के सामने उनका रसूख काम नहीं आया और हकीकत मुख्यमंत्री के सामने आने के बाद आखिरकार उन्हें यहाँ से हटा दिया गया ।
पदीय दायित्वों के निर्वहन में रहे नाकाम
विदित हो कि सिविल सर्जन डाक्टर परिहार के खिलाफ एक लम्बे समय से मातहत कर्मचारियों के द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायतें की जा रही थीं लेकिन अपने प्रभाव के कारण वह उन पीड़ित कर्मचारियों की आवाज दबाने में सफल रहें । मनमानी का आलम यहाँ तक पहुँच चुका था कि बीते दिनों उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों के प्रवेश पर ही रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया था । इसके लिए उनके पदनाम लिखे पम्प्लेट्स अस्पताल के प्रवेश द्वार के सामने लगाए गए थे ,जिसमे स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि अस्पताल परिसर के अंदर कोई भी मीडियाकर्मी बिना सिविल सर्जन की अनुमति के प्रवेश नहीं करेगा । साथ ही पत्रकारों के कवरेज व फोटोग्राफी पर भी पाबंदी लगा दी गयी थी ।
हालाकि पत्रकारों के आक्रोश को देखते हुए उक्त आदेश लिखा पम्प्लेट्स कुछ ही समय बाद अस्पताल की दीवार से हटवा दिया गया था । लेकिन उनकी इस हारकर से पत्रकार काफी नाराज थे । इसलिए बीते दिनों मजबूर होकर पत्रकारों को जनजाति गौरव दिवस के दौरान सिविल सर्जन डाक्टर जी एस परिहार का विरोध करना पड़ा था ।
जिसके बाद सिविल सर्जन के इस तानाशाही रवय्ये की बात जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री तक पहुंची ,जिस पर उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर से इस सम्बन्ध में जानकारी देने को कहा था । इसके बाद कलेक्टर, जिला शहडोल के पत्र कमांक / कले/ स्टेनों / 2024 / 256 / शहडोल द्वारा दिनांक 18 नवंबर 2024 प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को डॉ. जी.एस. परिहार, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय शहडोल के विरूद्ध प्रस्ताव प्रेषित किया गया ।

जिसका संचालनालय स्तर पर सूक्ष्म परीक्षण किया गया। प्रतिवेदन के आधार पर स्पष्ट हो गया कि, डॉ. जी.एस. परिहार, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला शहडोल अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में असफल रहें, परीक्षणोंपरांत डॉ. जी.एस. परिहार, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला शहडोल को रीवा में संलग्न कर दिया गया है। साथ ही
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय शहडोल का प्रभार अन्य आगामी आदेश तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शहडोल को सौंपा गया है।