शहडोल। शहडोल उमरिया रेल खंड के बीच मुदरिया के पास रेलवे ट्रैक मे एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुईं मिली। जिसके शरीर के दो टुकड़े हो गए हैँ । मृतक की पहचान मुदारिया मे पदस्थ रेल इंजीनियर (पी डब्ल्यू आई ) रावेन्द्र सिँह मरावी के रूप मे होना बताईं जा रही हैँ। जानकारी के अनुसार सोमवार को शहडोल -उमरिया रेल खंड मे मुदरिया के पास रेल ट्रैक मे एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुईं मिली। जिसके शरीर के दो टुकड़े हो चुके हैँ। इनमे से कमर के ऊपर का हिस्सा रेल ट्रैक के बाहर अथवा नीचे का हिस्सा रेल पटरी के बीच मिला है। पता चला हैँ कि उक्त शव की पहचान मुदारिया मे पदस्त रेलवे इंजीनियर (पी डब्ल्यू आई ) रावेन्द्र सिँह मरावी के रूप मे की गई है। ऐसी संभावना जताई जा रही हैँ कि कार्य के दौरान वह वहाँ से गुजरने वाली किसी ट्रेन कि चपेट मे आ गए होंगे। बहरहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैँ।
सिर कटी लाश का रहस्य बरकरार
विदित हो कि करीब माह भर पूर्व 3 -4 सितंबर की रात सोहगपुर थाना क्षेत्र के पतेरा टोला के पास रेल ट्रैक मे एक सिर कटी अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुईं मिली थी। जिसके बाद मर्ग कायम कर सोहगपुर थाना पुलिस द्वारा उसकी जांच शुरू की गई थी। शव को दो दिनों तक मेडिकल कॉलेज के मरचूरी मे रखकर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया गया था लेकिन ज़ब उसकी पहचान नही हुईं तो शव को दफ़न करवा दिया गया था। लेकिन उस मामले मे माह भर बाद तक पुलिस यह भी पता नही कर सकी हैँ कि उस अज्ञात व्यक्ति की ह्त्या की गई थी अथवा उसने ख़ुदकुशी की थी।