पहली घटना थाना पपौंध के अंतर्गत हुई, जहां दो आरोपियों को 15 नग नशीली कफ सीरफ के साथ पकड़ा गया। वहीं, दूसरी घटना थाना जयसिंहनगर में घटी, जहां 12 नग नशीली कफ सीरफ के साथ दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट और म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।
पुष्टि करने सिविल ड्रेस में गया पुलिसकर्मी
पपौंध थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्रांतर्गत मेन बाजार पपौंध में कपूरचंद रजक एवं रमेश रजक दोनों चाउमीन की ठेला में अवैध नशीली सिरप दूकान की आड़ में बेची जा रही हैं। सूचना पर पपौंध पुलिस द्वारा सबसे पहले अपने एक पुलिसकर्मी को सिविल ड्रेस में वहा भेजा ,जिसने वहा जाकर ग्राहक के रूप में चाउमीन ली और खाने लगा । कुछ देर बाद पुलिस ने अपने एक सूत्र को उक्त दूकान में नशीला कफ सिरप लेने के लिए भेजा ताकि सूचना की पुष्टि की जा सके। जैसे ही उक्त सूत्र को दुकानदार ने नशीला सिरप दिया तभी पुलिस ने दुकानदार को दबोच लिया ।जिसके बाद कपूरचंद रजक और रमेश रजक नामक व्यक्तियों के चाउमीन ठेले से 15 नग नशीली कफ सिरफ जप्त की गई।
पन्नी में रखे छिपाकर रखे थे 15 नग नशीली कफ सिरफ
पुलिस ने बताया कि चाउमीन के ठेले दुकान में दो व्यक्ति मिले जिनसे पूछताछ करने पर उन्होनें अपना नाम क्रमशः कपूर चंद रजक पिता वंशरूप रजक उम्र 30 वर्ष एवं रमेश कुमार रजक पिता प्रेमलाल रजक उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 7 पपौंध का होना बताये। तलाशी लेने पर ठेले के अंदर रखे पन्नी में 15 नग नशीली कफ सिरफ कीमती 4,500 रूपये का होना पाया गया। उक्त नशीली कफ सिरफ के बारे में दस्तावेज मांगने पर कोई वैध दस्तावेज न होना बताये। जिससे उक्त नशीली कफ सिरफ दवाओं को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीसी एक्ट एवं मप्र ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पपौंथ के नेतृत्व में उनि. सुरेश कुमार, प्रआर. राजेश सिंह, आर.हनुमान सिंह, संतोष सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही।
जयसिंहनगर में हैलीपैड के किनारे पकडे गये तस्कर
इसी प्रकार थाना जयसिंहनगर में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सुनील शुक्ला एवं अंश गौतम एक लाल रंग के थैले में अवैध नशीली कफ सिरफ लिये बेचने हेतु चूंदी नदी हैलीपैड के किनारे खड़े हैं। सूचना पर जयसिंहनगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त स्थान पर तस्दीक हेतु पहुंचे तो दो व्यक्ति उक्त स्थान पर मिले जो पुलिस को आता देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर उनसे पूछताछ करने पर उन्होनें अपना नाम क्रमशः सुनील शुक्ला पिता स्व. राजाराम शुक्ला उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नं 8 जयसिंहनगर एवं अंश गौतम पिता संजय गौतम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम साखी थाना ब्यौहारी का होना बताये।
तलाशी लेने पर उनके कब्जे से झोले में से 12 नग नशीली कफ सिरफ कीमती 2,040 रूपये का होना पाया गया। उक्त नशीली कफ सिरफ के बारे में दस्तावेज मांगने पर कोई वैध दस्तावेज न होना बताये। जिससे उक्त नशीली कफ सिरफ दवाओं एवं एक मोबाइल कीमती 5 हजार रूपये को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीसी एक्ट एवं मप्र ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी जयसिंहनगर के नेतृत्व में सउनि. प्रमोद कुमार अहिरवार, संतोष मिश्रा, आर. नीरज शुक्ला, रोहित यादव, ऋषिकांत मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही । इस कार्रवाई से शहडोल पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अवैध नशे के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी