डीजल ,रेत तथा चोरो की गिरफ्तारी के चंद घंटे बाद एक बार फिर अवैध कबाड़ से लोड एक वाहन को चचाई थाना पुलिस ने आज रविवार को जप्त किया है | जानकारी के अनुसार पिक अप क्रमांक एमपी 18 जीए 4540 में कबाड़ लोडकर उसका परिवहन किया जा रहा था | जन पुलिस ने वाहन रुकवाकर लोड कबाड़ के बारे में वैध दस्तावेजो की मांग चालक से की गयी तो उसने कोई दस्तावेज मौके पर नहीं दिखाया |
समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी ,वह यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह कबाड़ कहां से लोड किया गया था और किस कबाड़ी के ठीहे ले जाया जा रहा था | वाहन चालक गिरफ्तार तथा वाहन स्वामी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है | विदित हो कि अनूपपुर जिले की पुलिस द्वारा हर दिन अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है | जिससे माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है |
\