शादी वाले दोनों घरों में मातम छा गया । घर में शहनाई और बाजे गाजे की आवाज की जगह रोने व चीखने की आवाजें सुनाई दे रहीं हैं । सुहागरात की शाम पति की मौत की खबर सुनने के बाद से दुल्हन की आँखों से आंशू नहीं थम रहें है । उसे यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि जिसके साथ उसने फेरे लेकर सात जन्मो का साथ निभाने का वचन बीती रात लिया था ,उसका वह जीवन साथ चंद घंटे बाद ही हमेशा के लिए उसका साथ छोडकर चला गया है ।
पहला हादसा बीते दिवस करीब साढ़े तीन से चार बजे के आसपास जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदिया पास हुआ । जहां बारातियों से खचाखच भरी एक पिकअप ,सामने से आ रही एक बाइक से टकराकर पलट गयी । इस हादसे में दुल्हे के पिता समेत पांच लोगों की मौत हो गयी । पुलिस के अनुसार सीधी जिला के ग्राम बहेराडोल थाना मझौली निवासी प्रेमलाल बैगा के पुत्र रवि बैगा की बरात देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदिया गाँव आई हुई थी । जहां से लौटते समय एक बाइक सवार दंपत्ति के पिकअप के सामने आ जाने से यह हादसा हुआ । दूसरा हादसा चंद घंटे बाद शाम लगभग साढ़े 5 से 6 बजे के बीच ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम सराई साँधा के पास हुई । जहां शादी के दूसरे दिन ही सड़क हादसे में दुल्हे की मौत हो गयी ।
ब्योहारी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम झिरीया निवासी दीपेंद्र साकेत पिता कमलेश साकेत 22 वर्ष की गत 20 अप्रैल को सीधी जिला के मगरोहर गाँव में बारात गईं थी। विवाह के बाद कल 21 अप्रैल की दोपहर में विदाई के बाद बारात घर लौटी। उसे शादी में एक मोटर सायकिल भी उपहार में मिली थी। जिसमे सवार होकर वह कल शाम अपनी पत्नी के लिए सुहागरात का तोहफा लेने गाँव से ब्योहारी गया था।
जब वह तोहफा लेकर वापस लौटते समय घर से करीब दो किलो मीटर पहले ग्राम सराई साँधा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाईक से उसकी बाईक टकरा गईं। टककर इतनी तेज थी कि इस हादसे में बाईक में सवार दूल्हा समेत सामने वाली बाईक के चालक की भी मौत हो गईं। जबकि पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
इस प्रकार विवाह की खुशियों के बीच दोनों परिवार में मातम छा गया । एक ओर जहा दुल्हे ने शादी के दुसरे दिन ही घर पहुचने से पहले इस हादसे में अपने पिता को खो दिया ,तो वहीँ दूसरी ओर पति के इन्तेजार में सज संवरकर बैठी नई नवेली दुल्हन का सुहाग शादी के चंद घंटे बाद ही उजड़ गया । सम्बंधित दोनों थानों की पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गईं है।