आरोपी छात्रों ने रेस्टोरेंट संचालक के साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुए उसे अगवा कर कहीं सूनसान जगह ले गए। वहाँ रेस्टोरेंट संचालक के साथ एक बार फिर जमकर मारपीट की गयी । इतना ही नहीं उससे हजारों रुपए नकद एवं गले में मौजूद सोने की चैन भी आरोपी छात्रों ने लूट ली । घटना के बाद रेस्टोरेंट संचालक क घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमे दर्जन भर से अधिक मेडिकल कालेज के छात्रों द्वारा रेस्टोरेंट के अंदर आकर तोड़फोड़ ,गाली गलौज व मारपीट की घटना दिखाई दे रही है । छात्रों की इस प्रकार की गुंडागर्दी सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार सोहागपुर थाना क्षेत्र में स्थित बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज के मेडिकल कॉलेज के समीप नंदू नागर युवक रेस्टोरेंट चलाता है, और मेडिकल स्टूडेंट को हॉस्टल में खाना पहुंचाने का भी कार्य करता है। पीड़ित युवक नंदू ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र अजय नामुख ने रेस्टोरेंट से खाना मंगा कर एक महीने तक खाया जब रेस्टोरेंट संचालक नंदू ने व्हाट्सएप पर मैसेज कर उससे पैसे की मांग की तो वह भड़क गया, और उसने रेस्टोरेंट संचालक के साथ व्हाट्सएप पर ही गाली गलौज करते हुए अपने साथियों को लेकर रेस्टोरेंट पहुंच गया।
पीड़ित ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के समीप रेस्टोरेंट के अंदर आरोपी अजय और उसके अन्य साथी जो दर्जनों की संख्या में थे,रेस्टोरेंट के अंदर घुसकर तोड़फोड़ मचाई और काउंटर पलटा कर संचालक के साथ जमकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, तभी एक युवक की नजर रेस्टोरेंट के अंदर लगे कैमरे पर पड़ी तो आरोपियों ने रेस्टोरेंट संचालक को वहां से अगवा कर अपने साथ सुनसान जगह पर ले जा कर बुरी तरीके से मारपीट की है।
घटना की जानकारी लगने के बाद स्थानीय लोगों ने घटना का कड़ा विरोध करते हुए आरोपी छात्रों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है । घटना के बाद परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए पुलिस को भी खबर दी गई । परिजनों ने मेडिकल कालेज में भर्ती रेस्टोरेंट संचालक के लिए वहाँ खतरे का अंदेशा जताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर करा लिया । जहां उसका उपचार चल रहा है।
लूट का भी आरोप
रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि एमबीबीएस कर रहे अजय एवं उसके साथियों ने उसके साथ घटना को अंजाम दिया है ।घटना के दौरान पीड़ित युवक के जेब से बीस हजार रुपए गायब है,एवं सोने की चैन भी नहीं मिली है, वहीं पीड़ित युवक का कहना है कि आरोपियों ने मारपीट करने के दौरान उससे लूट भी की है।
घटना के बारे में थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि युवक के बयान दर्ज किया गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं ,जांच उपरान्त दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी। अपराधी कोई भी हो बक्सा नहीं जाएगा।