घर में मौजूद सभी लोग सकते में आ गये । यह मामला जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है । जानकारी लगने के बाद पुलिस अब इस मामले की तहकीकात में जुट गयी है ।
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात्रि एक घर में बारात आई थी । जहां विधि विधान के साथ शादी की रस्में पूरी की गई,और फिर सुबह दुल्हन को विदा किया गया । लेकिन जिस कमरे में रात्रि में बाराती और घराती मौजूद थे, उस कमरे में सुबह नवजात बच्ची का शव पड़ा हुआ मिलने के बाद सब हैरान रह गए।
परिवार के लोगों ने रिश्तेदारों वा आसपास के लोगों से इसके बारे में जानकारी इकट्ठा की लेकिन नवजात बच्ची के शव के बारे में किसी से भी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई । सभी इस सोच में पड़े हुए हैं कि आखिर बिदाई के समय आखिर कौन यहाँ पर नवजात का शव रखकर चला गया ,क्योंकी रात्रि में तो उस कमरे में सभी लोग मौजूद थे ।
पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, जानकारी लगने के बाद जैतपुर पुलिस मौके पर पहुंची ।पुलिस ने बताया कि शव देख ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि नवजात का जन्म कुछ घंटे पहले ही हुआ होगा। पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि जिस घर में बारात आई थी उसी घर के एक निर्माणधीन कमरे में शव पड़ा हुआ मिला है।
पुलिस के अनुसार उस कमरे में रात्रि में काफी लोग थे। नवजात को जन्म किसने दिया,और कब दिया, और किसी ने ऐसा होते नहीं देखा, इसका पता लगाना अब पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है। पुलिस ने फिलहाल मामले पर मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। जाँच के बाद ही इसका सही पता चल पाएगा