बुधवार सुबह परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर शव रखकर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है । परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस द्वारा पूर्व में आरोपियों के खिलाफ की गयी शिकायतों पर कड़ी कार्यवाही की गयी होती तो शायद आरोपियों के हौसले इस तरह बुलंद नहीं होते ।और इस तरह की वारदात नहीं होती ।वहीँ अब तक इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले पूरे आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने की बात को लेकर भी आक्रोश फैलता जा रहा है ।
विदित हो कि बीते रात्रि केशवाही चौकी क्षेत्र के ग्राम बलबहरा में एक खूनी वारदात को अंजाम दिया गया । जिसमे ग्राम बलबहरा निवासी राहुल तिवारी व राकेश तिवारी दोनों पिता पुरुषोत्तम तिवारी की दूकान के अंदर मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा व सचिन शर्मा द्वारा अपने दर्जन भर साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियारों से हमला कर ह्त्या कर दी गयी थी ,जबकि मृतकों का एक अन्य भाई सतीश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया था ,जो अस्पताल में जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहा है ।
वारदात के बाद एक वीडियों भी वायरल हुआ ,जिसमे एक घायल युवक द्वारा इस घटना को अंजाम देने का आरोप अनुराग शर्मा ,सचिन शर्मा ,नीलेश कुशवाहा ,नयन पाठक समेत कई अन्य लोगो पर लगाया गया ,जिसके आधार पर पुलिस द्वारा कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिये जाने की बात भी सामने आ रही है ,हालाकि आधिकारिक रूप से अभी इसकी पुलिस द्वारा पुष्टि नहीं की गयी है ।
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
पता चला है कि मृतकों एवं आरोपियों के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था । इसे लेकर पूर्व में भी मृतकों द्वारा पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गयी थी । संभवतः इसी जमीनी विवाद के चलते बीते रात्रि जब मृतक अपने दुकान में दिया जलाने आएव तो आरोपियों द्वारा हथियारों से उनके ऊपर हमला कर दिया गया । जिसमे राकेश तिवारी की मौके पर ही मौत हो गयी ।वहीँ गंभीर रूप घायल दूसरे भाई राहुल ने अस्पताल पहुचते ही दम तोड़ दिया । वारदात में गंभीर रूप से घायल हुए तीसरा भाई सतीश तिवारी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है ।
चौकी प्रभारी लाइन अटैच
इस दोहरे हत्याकांड के बाद केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया को पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है । घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है । पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कही जा रही है ।