Kotwali police Shahdol ने आरोपी को छत्तीसगढ़ के भिलाई से गिरफ्तार कर लिया है । पकडे गये आरोपी का नाम अजय पाण्डेय निवासी भिलाई (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है । पता चला है कि आरोपी और पैसो की मांग कर रहा था। बकाया पैसा लेने जब आरोपी शहडोल पहुंचा तो उसे कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बाणगंगा कॉलोनी में रहने वाले गंगासागर सिंह की पुत्री ने 2024 में Neet की परीक्षा पास की थी। Medical College में Admission के लिए भिलाई के एजेंट अजय पांडेय से श्री सिंह की मुलाक़ात हुई ,उसने उन्हें विश्वास में लेते हुए कहा कि उसकी कई टॉप मेडिकल कालेज में अच्छी सेटिंग है ,जहां वह उनकी पुत्री का एडमिशन करा सकता है । इसके एवज में उसने मोटी रकम की मांग की ।
उसके झांसे में आकर बेटी को डाक्टर बनाने की चाहत में श्री सिंह ने Admission के लिए उक्त तथा कथित एजेंट को 10 लाख रुपए दे दिए , हालाकि फिर बाद में छात्रा का Admission जोधपुर में हो गया। पीड़ित ने जब एजेंट से अपने पैसे वापस करने की बात कही तो उसने जोधपुर में एडमीशन कराने के नाम पर पैसे खर्च होना बताया । इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। एजेंट 8 लाख रुपए अतिरिक्त की मांग कर रहा था। पैसे नहीं देने पर उसने पीड़ित के सोशल मीडिया अकांउट में धमकी भरा मैसेज भी भेज दिया।
इसके बाद पीड़ित ने एजेंट को बकाया पैसे देने के लिए भिलाई से Shahdol बुलाया और उसके पहले ही Kotwali police को मामले की जानकारी दे दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
इस सम्बन्ध में कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपी अजय पांडे पर Fraud व अन्य धाराओ पर मामला दर्ज कर शहडोल से उसे गिरफ्तार किया है,जब बकाया पैसा लेने फरियादी के पास पहुंचा था। मामले की जांच की जा रही है।