दोनों जिलों की सीमा का निर्धारण करने वाले ग्राम बलवई में मुड़ना नदी के तट पर एक दो नहीं बल्कि दर्जन भर से अधिक ट्रैक्टर व सैकड़ा भर से अधिक मजदूरो के जरिए रेत माफिया दिन दहाड़े खुलेआम रेत का अवैध रूप से उत्त्खनन कराकर इसका परिवहन करा रहे हैं । लेकिन इस बात से दोनों जिलों का खनिज व पुलिस अमला अनजान बना हुआ है ।रेत के इस अवैध खनन की तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि पुलिस एवं खनिज विभाग ने इन रेत माफियाओं को खुली छूट दे रखी है । अगर ऐसा नहीं होता तो किसकी मजाल थी कि दिन दहाड़े इतने बड़े पैमाने पर खुलेआम रेत का अवैध रूप से खनन करा सकता था ।
सीमा का फायदा उठा रहे रेत माफिया
रेत के उत्त्खनन वाला यह क्षेत्र ग्राम बलवई स्थित मुड़ना नदी दो जिलों की सीमा तय करती है । जिसमे एक ओर शहडोल जिले के थाना सोहागपुर की सीमा लगती है, तो दूसरी ओर उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र आता है । शायद इसलिए दोनों जिलों के सीमा थाना क्षेत्र की पुलिस अपना क्षेत्र न होने की बात कहते हुए पलड़ा झाड़ते हुए माफियाओं को दिनदहाड़े रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन की छूट दे रखी है ।
ट्रैक्टरों की लगी रहती है लाइन
आसपास के लोगों के अनुसार यहां हर दिन सुबह से लेकर रात तक ट्रैक्टरों की लाइन लगी रहती है। जिसका प्रमाण वहां के वायरल वीडियों में भी दिखाई दे रहा है । ट्रैक्टर में यहां से अवैध रेत लेकर आसपास के क्षेत्र में इन्हें बेच दिया जाता हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों जिलों में इस अवैध रेत की सप्लाई यहां से की जा रही है। पुलिस व खनिज की मिली भगत के कारण अवैध रेत से भरे ट्रैक्टरों को रोकना भी मुनासिब नहीं समझा जाता है ।
नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय लोगों लोगों ने बताया कि माफिया नदी से रेत खनन कर उनके खेतों से रेत से भरे ट्रैक्टरों का परिवहन कर रहे है। विरोध करने पर माफियाओं के द्वारा उन्हें डराया धमकाया जाता है, कि अगर तुमने इस मामले की कही शिकायत की तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे। कई बार तो इस मामले की पुलिस से भी लोगों ने शिकायत की है लेकिन पुलिस कार्यवाही नही करती , ऐसा लोगों का आरोप है। बहरहाल ग्रामीणों के आरोप से हटकर वहाँ की ताजा तश्वीर ही इस अवैध कारोबार के खुली छूट की दास्ता बयाँ करने के लिए काफी है ।
इस संबंध में जब घुनघुटी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भूपेंद्र पंत से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि हमें जब भी जानकारी लगते हैं कार्यवाही करते हैं। वहीँ दूसरी ओर रेत के इस खुलेआम अवैध खनन के सम्बन्ध में
सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे का कहना है कि समय-समय पर अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर की जानकारी मिलने पर कार्यवाही की जाती है , दो जिलो की सीमा का रेत माफियाँ फायदा उठा रहें हैं ।