चालाक से पूछताछ करने के बाद कोई भी वैध दस्तावेज कबाड़ का नहीं मिला | जिसके बाद अवैध कबाड़ से लोड वाहन क्रमांक एमपी- 18-जीए -24 33 के चालक रवि सिंह,बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल एवं सुमंत जैन उर्फ बड्डे जैन समेत तीन आरोपियों के खिलाफधारा 303(2), 317(5), 61(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया | उक्त कार्यवाही अनूपपुर जिले के कोतमा थाना पुलिस द्वारा की गयी |
मूखबिर से पुलिस को मिली थी सूचना
जानकारी के अनुसार कल शाम मूखबिर द्वारा अनुपपुर जिले की कोतमा थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक 409 चार पहिया वाहन में चोरी के लोहे के कबाड़ लोड कर परिवहन किया जा रहा है | जिस पर पुलिस अधीक्षक मोतिउर्रहमान के निर्देशन पर कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह के द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई की गई | जिस पर 409 वाहन क्रमांक एमपी- 18-जीए -24 33 मौके से मिली वाहन को चेक करने पर वाहन में चोरी के लोहे का कबाड़ भरा पाकिला शहडोल, से पूछताछ करने पर उक्त लोहे कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखाया गया |
पूछताछ के दौरान चालाक ने बताए नाम
पूछताछ के दौरान चालाक ने पहले तो कबाड़ के बारे में पुलिस को गोलमाल जवाब दिया ,लेकिन जब थोड़ी कड़ाई से पूछा गया तो उसने बताया उक्त कबाड़ बबलू जायसवाल निवासी मनमारी कोतमा के पास से लोड कराकर बुढार के नामी कबाड़ी सुमंत जैन उर्फ बड्डे जैन निवासी बुढार के ठीहे पहुचाने की बात बताई
वाहन समेत 6 लाख का माल हुआ जप्त
|उक्त चोरी लोहे कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज पेश न करने पर चालक आरोपी रवि सिंह से उक्त वाहन में लोड 4 टन माल कीमत एक लाख रुपए एवं वाहन की कीमत 5 लाख रुपए कुल 6 लाख रुपए का जप्त कर आरोपी चालक रवि सिंह,बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल एवं कपिल उर्फ बड्डे जैन के खिलाफ धारा 303(2), 317(5), 61(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया | आरोपी रवि सिंह पिता ओंकार सिंह एवं बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल पिता श्रीमन जयसवाल निवासी मनमारी कोतमा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है, आरोपी बबलू जायसवाल के खिलाफ थाना कोतमा, थाना भालूमाडा में 4 से 5 मामले पूर्व से पंजीबध्द हैं , उक्त मामले के एक आरोपी बड्डे जैन फरार है । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतमा सुंदरेश सिंह, प्रधान आरक्षक रामखेलावन यादव, प्रधान आरक्षक दिनेश राठौर, आरक्षक चक्रधर तिवारी, आरक्षक अभय त्रिपाठी, आरक्षक दिनेश किराडे की सराहनीय भूमिका रही |
बुढार का कबाड़ी बड्डे जैन फरार
अब तक आराम से बैठकर बेख़ौफ़ होकर बुढार में अपना काला कारोबार क्गालाने वाले कपिल उर्फ़ बड्डे जैन को जैसे ही इस बात की भनक लगी कि उसके ठीहे तक लाया जा रहा अवैध कबाड़ अनूपपुर जिले की पुलिस ने पकड़ लिया है , तो वह अपने बुढार स्थित ठीहे से फरार हो गया | लेकिन अनूपपुर जिले की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ने एक बार फिर शहडोल जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिया है , कि किस तरह जिले के कबाड़ी बेख़ौफ़ होकर यहाँ अपना काला कारोबार बेरोकटोक चला रहें हैं | बुढार थाने से महज चंद मीटर दूरी पर बड्डे जैन अपने काले कारोबार का साम्राज्य चला रहा है ,लेकिन थाना कि पुलिस इससे अनजान बनी हुई है |

अमलाई हत्याकांड में भी कबाडियों पर आरोप
जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में भी बीते दिनी युवक की ह्त्या के बाद जो बवाल व आगजनी हुई ,उसमे भी मृतक के परिजन व स्थानीय लोग चीख चीखकर एक ही बात कह रहे थे कि इस हत्याकांड के पीछे कबाड़ियो का हाथ हैं | इतना ही नहीं लोगो ने तो अमलाई थाना क्षेत्र में सक्रिय शिव नामक कबाड़ी का नाम भी पुलिस को बताया था | सरकारी स्कूल के कमरे से उक्त कबाड़ी का कबाड़ भी बरामद हुआ था | इतनी बड़ी घटना में कबाड़ कारोबारियों का नाम आने के बाद भी बुढार का बड्डे कबाड़ी बेख़ौफ़ होकर अपने ठीहा चला रहा था ,यह भी सोचने वाली बात है |