शहडोल, जैतपुर एवं गोह्पारु वन परिक्षेत्र के आसपास के जंगलो में विचरण करते हुए यह आदम खोर तेंदुआ बीते दिवस ग्राम खेतौली स्थित पिकनिक स्पॉट शोभा घाट तक पहुँच गया था । जहां उसने पिकनिक मनाकर लौट रहे लोगों के ऊपर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया था । इस हमले का लाइव वीडियो भी अब शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है । जिसमे तूफानी रफ़्तार से तेंदुए ने भीड़ में मौजूद एक युवक के ऊपर हमला करते नजर आ रहा है । लगातार हो रही इस घटना के बाद अब वन अमला हरकत में आ गया है । तेंदुए के छुपे होने के संभावित क्षेत्रों एवं उसके मूवमेंट वाले एरिया में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया है ।
इसके लिए दक्षिण वन मंडल के अलग अलग वन परिक्षेत्रों शहडोल ,गोह्पारु एवं जैतपुर में आधा सैकड़ा से अधिक फारेस्ट के जवान तैनात किए गये है ,जिनका नेतृत्त्व तीनो रेंज के रेंजर कर रहें है । तेंदुए पर नजर रखने दिनों रात फारेस्ट के जवान मुस्तैद है । वहीँ तेंदुए के शकुशल रेस्क्यू के लिए बी टी आर भोपाल को पत्र भेजकर मार्गदर्शन माँगा गया है ,जिसके बाद रेस्क्त्यु की कार्यवाही शुरू की जाएगी । फिलहाल आधा सैकड़ा से अधिक बीट गार्ड व तीनो वन परिक्षेत्राधिकारी तेंदुए के संभावित भ्रमण क्षेत्र में नजर बनाए हुए है । साथ ही उसके पद चिन्हों से भी उसके मूवमेंट का पता लगाया जा रहा है । यह तो पता चल चुका है कि एक ही तेंदुआ उक्त तीनो क्षेत्र में कभी यहाँ तो कभी वहाँ घूम रहा है ।
विदित हो कि उक्त आदम खोर तेंदुआ अभी तक जैतपुर ,गोह्पारु व खेतौली समेत तीनो क्षेत्रों में दर्जन भर से अधिक लोगो के ऊपर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है ,जिसमे एक पुलिसकर्मी भी शामिल है शहडोल । जिले के अलग अलग क्षेत्रों में तेंदुए के हमले में अब तक दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो चुकें है ,इनमे से कुछ की हालत गंभीर भी बताई जा रही है । आदमखोर हो चुका यह तेंदुआ आए दिन लोगों को जहां तहां अपना शिकार बना रहा है । तेंदुए के लगातार हो रहे हमले की घटनाओं से इन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले लोग दहशत में हैं ।
जिले के अलग अलग क्षेत्रों में तेंदुए के हमले में अब तक दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो चुकें है ,इनमे से कुछ की हालत गंभीर भी बताई जा रही है । आदमखोर हो चुका यह तेंदुआ आए दिन लोगों को जहां तहां अपना शिकार बना रहा है । वह रात ही नहीं दिन में भी घर से बाहर निकलने में डर रहें हैं शहडोल । जिले के अलग अलग क्षेत्रों में तेंदुए के हमले में अब तक दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो चुकें है ,इनमे से कुछ की हालत गंभीर भी बताई जा रही है ।
आदमखोर हो चुका यह तेंदुआ आए दिन लोगों को जहां तहां अपना शिकार बना रहा है । क्योंकी बीते दिन खेतौली में दिनदहाड़े ही तेंदुए ने पिकनिक मनाने गये लोगों के ऊपर हमला किया था शहडोल । जिले के अलग अलग क्षेत्रों में तेंदुए के हमले में अब तक दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो चुकें है ,इनमे से कुछ की हालत गंभीर भी बताई जा रही है । आदमखोर हो चुका यह तेंदुआ आए दिन लोगों को जहां तहां अपना शिकार बना रहा है ।