गिरफ्तार आरोपियों में गोपाल चन्द्रा पिता ध्यान सिंह चन्दा उम्र 35 वर्ष निवासी अमेरा टिकरा थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.), योगेश यादव उर्फ लल्लू पिता सुन्दरलाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी बमरौध थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.), हीरू लाल जयसवाल पिता सीताराम जयसवाल उम्र 35 साल निवासी दरसिला थाना जैतपुर जिला शहडोल (म.प्र.), लाला नामदेव पिता नरवर नामदेव उम्र 60 साल बंधवाटोला थाना कोतमा तथा जितेन्द्र कचेर पिता राहुल कचेर उम्र 18 वर्ष निवासी लामा टोला थाना कोतमा शामिल है ।पशु तस्करों के विरूध्द उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल व उनकी टीम के द्वारा की गई ।
मुखबिर से मिली थी सूचना
थाना प्रभारीरत्नाम्बर शुक्ल ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग के पिकप वाहन में क्रूरता पूर्वक मवेशी भैंस पडा लोड कर लामाटोला तरफ से बोडरी तरफ ले जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम खोडरी तिराहे पर नाकाबंदी लगाकर उक्त पिकप वाहन को रूकाने का प्रयास किया गया जो नही रूका। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन का पीछा कर पिकप वाहन को बोड़री जैताबहरा के जंगल वाले रास्ते में रोका गया । उसमे पांचो आरोपी सवार थे , जब उनसे पिकप में लोड मवेशियों के परिवहन के बारे में वैध दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया तो उनके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला ।

नाम पता पूछनें पर आरोपियों ने अपना नामगोपाल चन्द्रा पिता ध्यान सिंह चन्दा उम्र 35 वर्ष निवासी अमेरा टिकरा थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.), योगेश यादव उर्फ लल्लू पिता सुन्दरलाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी बमरौध थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.), हीरू लाल जयसवाल पिता सीताराम जयसवाल उम्र 35 साल निवासी दरसिला थाना जैतपुर जिला शहडोल (म.प्र.), लाला नामदेव पिता नरवर नामदेव उम्र 60 साल बंधवाटोला थाना कोतमा, जितेन्द्र कचेर पिता राहुल कचेर उम्र 18 वर्ष निवासी लामा टोला थाना कोतमा का होना बताये।
एक दिन पहले भी की थी तस्करी
पिकप में देखने पर आरोपियों द्वारा 3 नग भैस, 1 नग पड़ा, 1 नग पहरू को क्रूरता पूर्वक बांधकर लोड किया गया था , जिन्हे उनके कब्जे से जप्त किया गया। आरोपियों से पूछतांछ करने पर एक दिन पहले भी इसी तरह से 5 नग मवेशी (भैस पड़ा) पिकप वाहन से लाकर रज्जू पाव निवासी जैताबहरा के घर के पास जंगल में पेड़ के नीचे बांधना बताया गया । जिन्हे रज्जू पाव के घर के पास से मुक्त कराया गया । इस तरह पुलिस द्वारा कुल 10 मवेशी (भैंस पड़ा) कीमती करीबन 4 लाख एवं पीकप वाहन कीमती करीबन 40 लाख को जप्त किया गया गया । उक्त मवेशियों को सारंगगढ गौशाला में सुरक्षार्थ रखाया गया है ।
साथियों के उगले नाम
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि आरिफ खान एवं अल्फैज खान निवासी गण झीकबिजुरी तथा नीलू उर्फ निलेश पान्डेय निवासी बोडरी के द्वारा पैसे लगाकर भैंस पड़ा छत्तीसगढ़ से खरीदवा कर पिकप से मंगवाये जाते हैं।तथा फिर इन मवेशियों को बोडरी तथा जैताबहरा के जंगल में इकट्ठा कर बाद में इन्हें बड़ी गाड़ियों से बाहर बूचड़खानों में भेजा जाता है। आरोपी योगेश उर्फ लल्लू यादव के मोबाइल फोन में पशु तस्करी के संबंध में आरोपी नीलू उर्फ निलेश पान्डेय की बातचीत का रिकॉर्ड मिला है।इस प्रकार आरोपीगण गोपाल चन्न्द्रा पिता ध्यान सिह चन्दा उम्र 35 वर्ष निवासी अमेरा टिकरा थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.). योगेश यादव उर्फ लल्लू पिता सुन्दरलाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी खमरौध थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.), .हीरू लाल जयसवाल पिता सीताराम जयसवाल उम्र 35 साल निवासी दरसिला थाना जैतपुर जिला शहडोल (म.प्र.). लाला नामदेव पिता नरवर नामदेव उम्र 60 साल बधवाटोला थाना कोतमा,. जितेन्द्र कचेर पिता राहुल कचेर उम्र 18 वर्ष निवासी लामा टोला थाना कोतमा ,. रज्जू पाव निवासी जैताबहरा थाना जैतपुर जिला शहडोल , आरिफ खान निवासी झीकविजुरी थाना जैतपुर जिला शहडोल।8. अल्फैज खान निवासी झीकबिजुरी थाना जैतपुर तथा नीलू उर्फ निलेश पाण्डेय निवासी बोडरी के विरूध अपराध धारा 11 (1) घ पशु के प्रति क्रूरता निवारण अधिनिमय एवं 6, 6 (क), 6 (ख) (1), 9(1), 10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कायम कर विवेचना मे लिया गया । उक्त प्रकरण में5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक . रत्नाम्बर शुक्ल के साथ प्रधान आरक्षक दिनेश राठौर, ज्ञानेन्द्र पासी , आरक्षक अनिल मरावी तथा इस्तयाक खान की अहम भूमिका रही ।