आरोपियों का घटना के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस पता नहीं लगा सकी है । इतना ही नहीं अभी तक आरोपियों की पहचान तक नहीं की जा सकी है । घटना की जानकारी तत्काल पुलिस तक पहुँचने के बाद भी आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है ,जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहें हैं ।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केशवाही के रहने वाले सराफा व्यवसायी प्रिंस सोनी एवं राजेश सिंह बारगाही सोने चांदी के जेवरात लेकर शुक्रवार को गिरवा व्यापार करने गये थे। बाजार खत्म होने पर रात्रि लगभग 9 बजे वह दोनों अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर गिरवा से अपने घर केशवाही आने के लिए निकले , उनके पास काफी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात थे । जो कि वह एक बैग में रखे हुए थे ।
इसी दौरान रास्ते में ग्राम सकरा पुलिया के पास सफेद रंग की रेसर बाइक में सवार दो बदमाशों ने व्यापारी के पास रखे नगद रुपए से भरा बैग एवं जेवरात लूटने का प्रयास किया । इस दौरान बदमाशों ने व्यापारियों के ऊपर दो राउंड फायरिंग की ,जिससे लूट की वारदात को अंजाम दिया जा सके । बदमाशों द्वारा चलाई गयी गोली व्यापारियों के पैर में लगी । इसके बावजूद उन्होंने बाइक नहीं रोकी ।
गोली लगने के बाद भी व्यापारियो ने अपनी मोटरसाइकिल नहीं रोकी और जख्मी हालत में ही किसी तरह बाइक चलाते हुए सकरा बस्ती तक पहुंच गए। वहाँ पहुँचने के बाद उन्होंने जोर जोर से के लिए आवाज लगाना शुरू कर दी । बदमाशों ने गाँव वालो के वहाँ आने का ख़तरा भांपते हुए वहाँ से भागना ही सही समझा और फिर दोनों बदमाश वहाँ से फुर्र हो गये । लेकिन फायर करने के बाद करीब 1 किलो मीटर तक बदमाशों ने व्यापारियों का पीछा भी किया ,लेकिन वह लूट की वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके ।
इस सम्बन्ध में केशवाही पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पतासाजी का प्रयास किया जा रहा है ,शीघ्र ही आरोपियों का पता कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
जिले में बढ़ता अपराधों का ग्राफ
जिले में पिछले कुछ समय से अपराधों का ग्राम बढ़ता जा रहा है , लगातार हो रहीं चोरियों के बाद अब राह चलते लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गयी । इतना ही नहीं गोलियां भी दागी गयी । गनीमत रही की पैर में गोलियां लगने से व्यापारियों की जान बाख गयी । इसके पूर्व भी सिंहपुर थाना क्षेत्र में ग्राम पथखई के समीप सोहागपुर के एक सराफा व्यवसायी के साथ लूट का प्रयास किया गया था ,उक्त घटना के आरोपी भी आज तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं ।