सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में पदस्थ डाक्टर अभिषेक मिश्रा शराब के आदी हैं ,वह आए दिन शराब के नशे में ही ड्यूटी पर आतें हैं । और वहाँ पदस्थ कर्मचारियों के साथ शराब के नशे में दुर्व्यवहार करतें हैं । लेकिन बीते दिवस तो उन्होंने हद पार कर दी ,वह शराब के नशे में अस्पताल के अंदर आए और वहाँ कर्मचारियों के साथ न सिर्फ गाली गलौज की बल्कि अस्पताल परिसर में तोड़ फोड़ भी की । जिसका वीडियो भी शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है ।
इस घटना के बाद अस्पताल के प्रभारी व एक अन्य कर्मचारी द्वारा डाक्टर अभिषेक मिश्रा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी । मेडिकल जांच में डाक्टर अभिषेक मिश्रा नशे में पाए गये ,उनके अंदर एल्कोहल पाया गया । बहरहाल इस घटना ने धरती में भगवान् का रूप कहे जाने वाले चिकित्सक रुपी भगवान को डाक्टर अभिषेक मिश्रा ने कलंकित कर दिया । उनके इस कृत्य की खबर कोयलांचल में आग की तरह फैलने के बाद लोग अब शराबी डाक्टर को यहाँ से हटाए जाने की भी मांग कर रहें हैं । स्थानीय लोगो का कहना है कि उक्त चिकित्सक डाक्टर अभिषेक मिश्रा अक्सर शराब के नशे में ही ड्यूटी पर आतें हैं ,ऐसी स्थति में अगर उन्होंने किसी मरीज को गलत दवाएं लिख दी तो इसका विपरीत प्रभाव मरीज के ऊपर पड़ सकता है । इसलिए ऐसे शराबी चिकित्सक को यहाँ से शीघ्र हटाया जाना चाहिए । वहीँ डाक्टर मिश्रा द्वारा भी एक शिकायत थाने में की गयी है ।
सेटिंग की पथोलोजी से जांच व दवाइयाँ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में पदस्थ शराबी चिकित्सक डाक्टर अभिषेक मिश्रा के ऊपर अस्पताल परिसर के बगल में स्थित एक चिन्हित पैथोलोजी से जांच करने व उसी दूकान से मरीजो को दवाइयाँ लाने के भी आरोप है । कमीशन के चक्कर में उक्त चिकित्सक द्वारा अस्पताल में होने वाली खून जांच को भी अपनी सेटिंग के लैब से कराया जाता है । जिसके परिणाम स्वरूप अस्पताल में आने वाले गरीब मरीज अब धनपुरी अस्पताल से दूरियां बनाना शुरू कर चुके हैं । शायद इसी वजह से अस्पताल कीमें मरीजो की ओपीडी संख्यां दिनो दिन कम होती जा रही है । साथ ही अस्पताल में होने वाले सामान्य प्रसव की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है । इसके पीछे गरीब मरीज को डाक्टर अभिषेक द्वारा अनावश्यक महंगे टेस्ट व दवाइयां लिखना बताया जा रहा है । पूर्व में ऐसे कार्य में अस्पताल में पदस्थ रहे एक अन्य चिकित्सक द्वारा ऐसा किया जाता था ,जिसकी शिकायत आला अधिकारियों तक पहुंची थी । हालाकि अब वह चिकित्सक यहाँ नहीं है ।
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर राजेश मिश्रा से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है ,इसकी जांच के लिए टीम बनाई गयी है । जांच उपरान्त आगे आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
थाना प्रभारी धनपुरी खेम सिंह पेंद्रो का कहना है कि जांच की जा रही है । जिसके बाद आगे कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।