जानकारी के अनुसार सीधी थाना क्षेत्र के मीठी ग्राम की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी कुमारी संतोषी सिंह पिता सुधाराम का शव घर से आधा किलोमीटर दूर स्थित एक कुएं में मिला।
घर से लापता किशोरी का दूसरे दिन कुएं में उतराता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, किशोरी की संदिग्ध मौत के बाद कई सवाल खड़े होने लगे हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। जिले के सीधी थाना क्षेत्र के मीठी ग्राम की यह घटना है।विदित हो कि 16 वर्षीय किशोरी कुमारी संतोषी सिंह पिता सुधाराम का शव घर से आधा किलोमीटर दूर स्थित एक कुएं में उतराता हुआ मिला है, मृतिका घर से एक दिन पहले दोपहर से लापता हुई थी। जब वह घर नहीं आई तो पिता ने थाना जाकर पुत्री के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
पिता ने पुलिस से बताया कि वह खेत में काम करने चला गया। घर में वह अकेली थी। जब शाम को मै खेत से घर लौटा तो वह घर में नहीं थी । पहले तो मैंने यही सोचा कि वह गांव में किसी सहेली के घर गयी होगी ,लेकिन जब वह काफी देर बाद भी घर नई तब मैंने उसे खोजना शुरू किया ।
आसपास पता लगाने पर पता लगा कि वह दोपहर 2 बजे आखिरी बार घर के पास नजर आई ई थी, जिसके बाद से वह मोहल्ले में नहीं दिखाई दी। काफी तलाश करने के बाद भी जब पुत्री का कहीं पता नहीं चला , तब पिता ने मामले की शिकायत सीधी पुलिस थाना में की गयी । जिसके बाद पुलिस ने गुम्शूदगी का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की।
इस बीच दूसरे दिन घर से आधा किलोमीटर दूर एक पुराने कुएं में एक शव पानी में उतराता हुआ ग्रामीणों ने देखा ।जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी , जानकारी लगते ही घटनास्थल पुलिस पहुंची और कुएं से किशोरी के शव को बाहर निकलवाया गया,जिसकी पहचान लापता हुई संतोषी सिंह के रूप में की गयी ।
ग्रामीणों ने इसे ह्त्या बताया है ,उनका कहना है किशोरी की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया होगा । फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है ।
इस सम्बन्ध में सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल पाएगा , फिलहालमर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गयी है ।शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा ।