बाइक से आग की तेज लपटें उठने लगी । किसी तरह आसपास के दुकानदारों ने अग्नि शामक यंत्र व पानी की मदद से आग को बुझाया ,लेकिन तब तक आग के कारण आधे से अधिक बाइक जल चुकी थी । जानकारी के ग्राम अंतरा का रहने वाला युवक कपड़ा खरीदने अपने बजाज पलसर एएस 160 से बुढार आया था । वह कोतमा रोड स्थित एक कपड़ा दूकान के बाहर सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ा करके दूकान में चला गया ।
तभी दोपहर करीब पौने 2 बजे के आसपास बाइक के पेट्रोल टंकी में अचानक आग लग गयी । इससे पहले कि वहाँ आस्पसस मौजूद लोगों व दुकानदारों को कुछ समझ में आता ,बाइक से तेज आग की लपटें उठने लगी । जिससे वहाँ अफरा तफरी मच गयी । सड़क के दोनों और वहाँ से गुजरने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी । आग की लपटों को देख तुरंत ही व्यापारियों द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की जाने लगी ।

कुछ व्यापारियों ने पानी डाला तो एक दुकानदार ने अपनी दूकान में लगे अग्नि शमक यंत्र को बाहर लाकर आग को बुझाया गया । कुछ देर की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया । लेकिन तब तक पचास प्रतिशत से अधिक बाइक जल चुकी थी । लोगों का ऐसा अनुमान है कि बाइकफु की टंकी में फुल पेट्रोल भरा हुआ था और हीट वेव के कारण उसमे आग लग गयी ।
गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई । लेकिन यदि समय रहते आग को नहीं बुझाया जाता तो आग की लपटों की चपेट में वहाँ मौजूद व्यापारिक प्रतिष्ठान आ सकतें थे । इसलिए गर्मी के मौसम में तेज धूप में खुले आसमान में वाहनों को खडा करने में एहतियात बरतना चाहिए । ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके ।