जब कबाड़ लोड वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए-4540 को अनूपपुर जिले की चचाई थाना पुलिस ने जप्त कर चालक संजीव कुमार चौधरी उर्फ़ संजू पिता बाबू लाल 27 वर्ष ,निवासी केशवाही को गिरफ्तार कर, उससे कबाड़ के परिवहन के सम्बन्ध में पूछताछ की तो आरोपी चालक ने बताया कि उक्त अवैध कबाड़ वह बुढार के कबाड़ी सुमित जैन उर्फ़ बड्डे जैन द्वारा लोड कराकर भिजवाया गया है | जिसके बाद चालक समेत सुमित उर्फ़ बड्डे जैन के खिलाफ धारा 303 (2 ) ,317( 5 ) ,61 ( 2 ) बी एन एस के तहत मामला दर्ज किया गया |
फरार आरोपी चला रहा काला कारोबार
विदित हो कि सप्ताह भर पहले अनूपपुर जिले की कोतमा थाना पुलिस ने अवैध कबाड़ से लोड एक मिनी ट्रक को जप्त किया था | पूछताछ के बाद आरोपी चालक ने पुलिस को बताया था कि यह कबाड़ वह बुढार के कबाड़ी बड्डे जैन के ठीहे लेकर जा रहा है | जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक व बड्डे जैन समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था | जिसमे दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि मुख्य आरोपी बुढार का कबाड़ी सुमित जैन उर्फ़ बड्डे जैन की तलाश की जा रही है | ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि अनूपपुर जिले के पुलिस रिकार्ड का फरार आरोपी कैसे फरारी में शहडोल जिले के बुढार स्थित अपने ठीहे से अवैध काम का संचालन बेरोक -टोक कर रहा है |
शहडोल जिले की पुलिस पर सवाल ?
शहडोल पुलिस जोन के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना में दर्ज अपराध के मामले में बुढार थाना क्षेत्र का जो कबाड़ी सुमित जैन उर्फ़ बड्डे जैन फरार है ,और उसकी तलाश में अनूपपुर जिले की पुलिस लगी हुई है ,वह कबाड़ी बुढार में अपना कारोबार फरारी के दौरान भी बखूबी चला रहा है ,इस बात का खुलासा कल चचाई थाना पुलिस के सामने कबाड़ लोड पिक अप के चालक ने किया | जिसके बाद अब शहडोल जिले की पुलिस पर सवाल खड़े हो रहें हैं | खासकर बुढार थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगलियाँ उठाई जा रही है | इतना ही नहीं बुढार थाना व अमलाई थाना क्षेत्र की सीमा से अवैध कबाड़ परिवहन भी हो गया | जिसे आगे जाकर चचाई थाना की पुलिस ने जप्त किया | यह भी सोचने वाली बात है | ऐसे स्थिति में अवैध कारोबार पर पुर्णतः अंकुश लगाने की प्रदेश सरकार की मंशा कैसे सफल हो पाएगी ?