आज मृतक के परिजन समेत स्थानीय लोग मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व आर्थिक मदद की मांग की जा रही हैं। हालकि जैसे ही भीड़ जुटने की जानकारी लगी तो मौके पर प्रशासनिक व पुलिस अमला वहाँ पहुंच गया हैं और लोगो से बातचीत की जा रही हैं। वहीं कल हुए इस बवाल के बाद सरकारी स्कूल के कमरे मे अवैध कबाड़ मिलने के बाद प्रधानाध्यापक को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया।
थाना प्रभारी पर अनदेखी का आरोप
प्रदर्शनकारियो ने मृतक की ह्त्या को लेकर अमलाई थाना प्रभारी जे पी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों के साथ स्थानीय लोगो का कहना था कि युवक पिछले तीन दिन से लापता था, उसकी सूचना हमने थाना मे देते हुए संदेहियों के नाम टीआई को बताए थे कि इनकी भूमिका की जांच कराई जाए। यदि इन संदेहियों को पककड़कर पूछताछ की जाए तो मृतक राकेश पनिका ( उस समय गुमशुदा ) के बारे मे जानकारी मिल सकती हैं। लेकिन थाना प्रभारी समेत अमलाई पुलिस ने हमारी बातों को नजर अंदाज कर दिया। अगर समय रहते इन संदेहियों को पकड़ लिया जाता तो शायद युवक की जान बच जाती।
कबाड़ी शिव को पुलिस का संरक्षण
परिजनों समेत लोगो ने आरोप लगाया हैं कि क्षेत्र मे सक्रिय शिव कबाड़ी समेत अन्य अवैध कार्यो का संचालन करने वालों को अमलाई थाना पुलिस का खुला संरक्षण प्राप्त हैं। शायद इसी लिए हमने कबाड़ियों के नाम तक पुलिस को बताए थे कि इनकी लापता युवक के मामले मे संदिग्ध भूमिका हैं। लेकिन सांठ गाँठ के चलते पुलिस ने हमारी बातों को नजर अंदाज कर दिया था। विदित हो कि कोयलांचल समेत जिले भर मे इन दिनों अवैध कारोबार संचालित हो रहें हैं। अगर कोयलांचल कि बात करें तो वहाँ बुढ़ार मे सबसे बड़ा कबाड़ का ठीहा बड्डे जैन नाम का कबाड़ी करता है। कई बार उसका नाम काले कारोबार मे सामने आ चुका हैं लेकिन कार्यवाही के नाम पर केवल खाना पूर्ति के अलावा पुलिस ने कुछ नही किया। जबकि जिस स्थान पर बुढ़ार मे यह ठीहा संचालित हैं वह आबादी के बीच और थाना से कुछ ही दूर पर स्थित हैं।