तभी लोगो ने देखा कि उनके कार में पहुचने से पहले ही कार से चार युवक बड़े ही तेजी के साथ बाहर निकले और दूसरी दिशा की ओर भागने लगे। कुछ दूर तक लोगो ने उनका पीछा भी किया लेकिन वह भागने में सफल रहे ।
डरते – डरते गये कार के पास
अब तक एक सामान्य हादसा मानकर लोग कार में सवार लोगो को बचाने के लिए वहाँ आए थे ,वह सकते में आ गये ,क्योकि कार में सवार कार चार युवक भाग चुके थे। लोग डर रहे थे कि कार में कोई ऐसी विष्फोटक सामग्री तो नहीं ,जो करीब जाने से उन्हें नुक्सान पहुँचा दे । बहरहाल एक साथ कई लोग हिम्मत करके कार के पास खेत में पहुँचे तो अंदर रखी सामग्री देख उन्हें सारा माजरा समझ में आ गया ।
क्या रखा था अंदर
कार में बड़े-बड़े खाली जार रखे हुए हैं। और एक बड़ा सा मोटा सटक भी कार में मौजूद था। जिससे ग्रामीण समझ गये कि भागने वाले युवक डीजल चोर थे ,जो गिरोह के रूप में अपने काम को अंजाम देने आए थे । लेकिन इससे पहले की वह अपने मंसूबो पर कामयाब हो पाते ,हादसे का शिकार हो गये । संभवतः कार सवार डीजल चोर गिरोह के सदस्यों को इस बात का भय था कि अगर वह कार छोडकर नहीं भागे तो अंदर रखी सामग्री देखकर ग्रामीण उन्हें पकडकर पुलिस के हवाले कर देंगे ।
जानकारी लगने के बाद पहुंची पुलिस
जानकारी लगने के बाद ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और कार को ट्रैक्टर से खिंचवाकर खेत से बाहर निकलवाने के बाद उसे जप्त कर थाने में ला कर खडा करा दिया । थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि अलग-अलग स्थनो से हाईवे में खड़े ट्रैकों से डीजल चोरी के मामले सामने आते है। कार में मौजूद सामग्री से ऐसा संदेह हो रहा है कि भागने वाले युवक डीजल चोर गिरोह के हो सकते हैं। कार के नंबर की पड़ताल की जा रही है,वाहन मालिक का पता लगाकर आगे की जांच पड़ताल की जाएगी ।
बुढार में हुआ था डीजल चोरी
विदित हो कि चार पांच दिन पूर्व बुढार थाना क्षेत्र में रेस्ट हाउस के पास खड़े एक ट्रेलर से डीजल चोरी का मामला सामने आया था । जिसकी शिकायत वाहन मालिक द्वारा थाने में दर्ज कराने के बाद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था ,जिसकी कार का उपयोग डीजल चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए किया गया था। हालाकि अभी तक मुख्य आरोपी फरार है ।
