पैर में भी गंभीर चोटें आई हैं । युवक की पहचान अमलाई थाना क्षेत्र के आलम गंज खोली निवासी पवन कुमार चौधरी पिता सहाय मास्टर 40 वर्ष के रूप में की गयी है ।
घटना के बाद घायल युवक को केन्द्रीय चिकित्सालय धनपुरी में भर्ती कराया गया । लेकिन वहाँ उपस्थित चिकित्सक समेत मौजूद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने एक अजीब बात देखी । क्योंकी खून से लतपथ युवक अस्पताल में दर्द से कराहने के बजाए स्ट्रेचर में लेटकर गाना गा रहा था ,साथ ही बीच बीच में शायरी भी पढने लगता था । बहरहाल प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत हो देखते हुए उसे केन्द्रीय चिकित्सालय से मेडिकल कालेज शहडोल भेज दिया गया । फिर वहाँ से घायल युवक को जबलपुर रेफर कर दिया गया ।
शरीर में मे पेन से लिख रखा था
उक्त घायल युवक ने अपने शरीर में कुछ लिख रखा था , उसकी इस प्रकार की हरकत को देखकर वहाँ मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य लोगों को ऐसा आभाष हो रहा था कि युवक मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त है । अन्यथा ऐसी स्थिति में दर्द से कराहने व चिल्लाने के बजाए वह गाने क्यों गाता । पड़ोसियों के अनुसार उसका मानसिक संतुलन पिछले दो तीन वर्ष से खराब था ,वह ऐसे ही घूमता फिरता रहता था । यह भी पता चला है कि करीब सात – आठ वर्ष पूर्व उसका आईटी आई के माध्यम से बिजली विभाग जबलपुर में सेलेक्शन हुआ था और वह वहीँ नौकरी कर्ता था । युवक के पिता की चीप हाउस में एक छोटी सी टेलरिंग की दुकान है । उसी से वह अपने परिवार का पालन पोषण करतें हैं ।
इस सम्बन्ध में अमलाई थाना से सम्पर्क करने पर पता चला कि केन्द्रीय चिकित्सालय से तहरीर मिलने के बाद पुलिस कर्मी वहाँ गये तब तक उसे मेडिकल कालेज शहडोल भेजा जा चुका था । परिजनों से सम्पर्क करके युवक के बारे में पतासाजी करने का प्रयास किया जा रहा था । वहीँ आज इस बात की भी अफवाह फैली कि घायल युवक ने अपने शरीर में किसी व्यक्ति का नाम लिख रखा था ,जो कि उसका पैसा चाहता था । लें इस बात में कितनी सत्यता है यह तो जांच के बाद पता चलेगा ।