Unique Sight: जब वहाँ से गुजरने वाले राहगीरों की इस पर नजर पड़ी तो यह दृश्य देखने लोगों की भीड़ लग गयी । लेकिन भीड़ का असर सर्प के जोड़े पर ज़रा सा भी नहीं हुआ । वह एक दूसरे से लिपटकर आलिंगन करते रहें । करीब एक घंटे तक दुनिया से बेखबर और लोगो के हुजूम से बेपरवाह सर्प के जोड़ें इसी तरह एक दूसरे से लिपटें करवटें बदलते रहें ।
करीब चार फिट से अधिक लम्बाई वाले सर्प के यह जोड़े कहां से और कब सड़क किनारे पहुँचे ,यह किसी ने नहीं देखा । सबसे पहले वहाँ से पैदल गुजर रहे एक निखिल नामक युवक ने इस सर्प के जोड़े को लिपटे हुए देखा । जिससे पहले तो वह भयभीत हुआ ,लेकिन फिर वह वहीँ रुककर इस अद्दभुत दृश्य को देखने लगा ।
इस बीच मुख्य मार्ग से गुजरने वाले दूसरे राहगीर भी वहाँ रुककर इस दृश्य को देखने लगे । कुछ ही देर मे वहाँ लोगों का हुजूम लग गया । लेकिन लोगों की भीड़ से बेपरवाह सर्प का यह जोड़ा अपने में मदमस्त रहा । उन्हें देख ऐसा आभाष हुआ कि मानव की उपस्थति से वह अनजान है या फिर उन्हें इस समय अपने इस सुनहरे पल व प्रेम के आगे उन्हें किसी की परवाह ही नहीं है ।
बहरहाल काफी देर बार बाद जब लोगों की भीड़ वहाँ से हट गयी तो एक सर्प वहाँ से अलग होकर झाड़ियों की ओर चला गया । उसके काफी देर बाद दूसरा सर्प वहाँ से गया। सर्प प्रहरियों एवं वन्य जीवों के जानकारों के अनुसार सर्प एक ठंडी प्रजाति का जीव होता है । सामान्यतः ठण्ड के मौसम में वह धूप सेंकने कभी कभी खुले स्थान में आ जाता है ।
चूँकि सर्प के आलिंगन का मूल समय बारिश का मौसम होता है ,जब वह आलिंगन करतें हैं । लेकिन ठण्ड के मौसम में ऐसा Unique Sight दिखाई देना एक अपवाद जैसा है । संभवतः वह आलिंगन कर रहें होंगे या फिर एक दूसरे से लिपटकर धूप का आनंद ले रहें होंगे । ऐसी स्थिति में उन्हें मानव की वहाँ उपस्थति का कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ता है ,जब तक उन्हें कोई ख़तरा महसूस न हो ।