धनपुरी थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती में रहने वाले लापता हुए 15 वर्षीय किशोर ने परिजनों से मिलने के बाद उन्हें बताई । लेकिन उसकी बात कुछ शंका पैदा करने वाली थी। बहरहाल चूँकि उसकी गुमशूदगी का मामला बुढार थाना तक पहुँचा था ,इसलिए उसके मिलने के बाद आज शनिवार को परिजन उसे थाने लेकर गये । जहां प्यार मोहब्बत के साथ जब उक्त किशोर से सही -सही बातें बताने को कहा गया तो पहले वह कुछ झिझकने लगा । लेकिन फिर उसने परिजनों को बताई मनगढ़ंत कहानी से परे हटकर सारी सच्चाई पुलिस को बताई ।
उसने पुलिस को बताया कि घर से वह दूध लेने के लिए जरूर निकला था लेकिन रास्ते में उसका मन बदल गया । जिसके बाद वह मुक्तिधाम के पास अपनी सायकिल खडी करके वहाँ से पैदल बुढार रेलवे स्टेशन चला गया था ।वहाँ कुछ देर बैठने के बाद उसे जबलपुर तक जाने वाली एक ट्रेन मिली ,जिसमे वह बैठकर जबलपुर पहुँच गया था । लेकिन वहाँ उतरने के बाद स्टेशन की भीड़ देखकर उसका मन घबराना शुरू हो गया ।
पिता का मोबाइल नम्बर था याद
किशोर ने आगे बताया कि मुझ पिता का मोबाइल नम्बर याद था , इसलिए मैंने स्टेशन में एक व्यक्ति का मोबाइल लेकर घर में पापा को फोन करके बताया कि वह जबलपुर रेलवे स्टेशन में है । हालाकि डांट फटकार के डर से उसने घर वालो को अपने वहाँ (जबलपुर ) तक पहुँचने की मनगढ़ंत बातें बताई । जिसके बाद सुबह से बेटे के वियोग में घबराए और चिंतित परिजनों की चिंता कुछ कम हुई । सूचना मिलते ही वह तुरंत उसे लेने के लिए जबलपुर रवाना हो गये और फिर उसे अपने साथ लेकर घर धनपुरी आए । सुबह थाना में उसके ब्यान के बाद साड़ी बात साफ़ हुई कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था बल्कि वह स्वयं ट्रेन में बैठकर वहाँ पहुँच गया था ।
इस बीच उसके जबलपुर रेलवे स्टेशन में होने की जानकारी मिलने के बाद बुढार थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जीआरपी थाना जबलपुर को सूचित कर घटना क्रम बताया , जिसके बाद रेल पुलिस स्टेशन से किशिर को सुरक्षित अपने साथ थाने ले आए । जब परिजन जबलपुर जीआरपी थाने पहुँचे तो बुढार थाना पुलिस ने वीडियो कॉल में जीआरपी को पिता की पहचान होने के बाद किशोर को सुपुर्द करने पर सहमती प्रदान की । जिसके बाद परिजन उसे लेकर घर आ गये ।
पूड़ी सब्जी ,मूंगफली खाई ,फ्रूटी भी पिया
किशोर ने बताया कि उसके पास केवल 50 रुपए थे ,जिससे उसे दूध लेकर घर जाना था । जब वह ट्रेन शहडोल स्टेशन पहुंची तब सा भूख लगने पर उसने वहाँ स्टेशन में 20 रपए की पूड़ी सब्जी खाई ,फिर ट्रेन में ही आगे स्टेशन में 20 रुपए कसा फल्ली दाना खरीदकर खाया था । अंत में उसके पास 10 रुपए शेष बचे थे ,जिससे वह फ्रूटी लेकर पिया था । इस प्रकार दूध के लिए घर से मिले 50 रुपए उसने रास्ते में खर्च कर दिए थे ।
कोयलांचल में आग की तरह फैली थी खबर
शुक्रवार सुबह अचानक रहस्मयी तरीके से किशोर के लापता होने की खबर कोयलांचल ही नहीं बल्कि जिले भर में आग की तरह फैली । कुछ देर में यह खबर शोसल मीडिया में ट्रेंड होना शुरू हो गयी । हर कोई किशोर के लापता होने की सूचना पोस्ट करने लगा । परिजन समेत क्षेत्रवासी भी उसके लापता होने से चिंता में आ गये । उक्त किशोर सुबह करीब साढ़े 6 बजे 50 रुपए लेकर दूध लेने अपनी सायकिल से निकला था, जो काफी देर बाद भी घर नहीं लौटा । इस बीच उसकी सायकिल नरगड़ा स्थित मुक्तिधाम के पास लावारिश हालत में मिली । जिसके बाद एक ही बात चर्चा में आई कि बच्चे का अपहरण कर लिया गया है । मामला बुढार थाना पुलिस तक पहुँचा ।पुलिस भी हरकत में आई और बच्चे का पता लगाने हर संभव प्रयास शुरू हुआ । इस बीच शाम होते- होते यह जानकारी परिजनों तक पहुंची कि बच्चा जबलपुर रेलवे स्टेशन में है ।